सिलीगुड़ी : गोजू-रियो कराटे वेस्ट बंगाल सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले आयोजित इंटरनेशनल ओपेन गोजू-रियो कराटे चैंपियनशिप-19 में युवा कराटेबाज ब्लैक बेल्ट सेकेंड डन संजय कुमार राय ने कुमीते के 60-65 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया.
तीन दिवसीय यह चैंपियनशिप शहर के पानीटंकी मोड़ स्थित रामकृष्ण शिक्षा संघ में आयोजित हुआ. संजय के अलावा सौरव मंडल ने काता कुमीते के 50-55 किलो वर्ग में गोल्ड, आदर्श दत्ता को कुमीते के 52 किलो वर्ग में गोल्ड, जूनियर वर्ग में आयुष हिला (10), हिमांशु बर्मन (13), आकाश पॉल (12) देव दास (12) ने भी गोल्ड मेडल जीता. जबकि सुजाता चक्रवर्ती को 47 किलो वर्ग में सिल्वर एवं जूनियर वर्ग में अंकन (07) ने सिल्वर मेडल जीता.