शहीदों के सम्मान में दौड़े बीएसएफ और एसएसबी के जवान
Advertisement
कारगिल विजय दिवस पर याद की सैनिकों की कुर्बानी
शहीदों के सम्मान में दौड़े बीएसएफ और एसएसबी के जवान क्षेत्रीय मुख्यालयों बटालियनों व सीमा चौकियों में हुए कार्यक्रम सिलीगुड़ी : कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों, बटालियनों तथा सीमा चौकियों मे जवानों, स्कूली बच्चों तथा सीमावासियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया […]
क्षेत्रीय मुख्यालयों बटालियनों व सीमा चौकियों में हुए कार्यक्रम
सिलीगुड़ी : कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल सीमांत के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों, बटालियनों तथा सीमा चौकियों मे जवानों, स्कूली बच्चों तथा सीमावासियों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का 27 जुलाई यानी शनिवार को समापन होगा.
बीएसएफ की 51वीं बटालियन की ओर से सीमा चौकी जुमागछ से फुलबाड़ी तक पांच किलोमीटर की ‘रन फॉर मार्टियर्स’ का आयोजन किया, जिसमें 187 जवानों तथा 57 सीमावासियों ने हिस्सा लिया. दौड़ का शुभारंभ उत्तर बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक अजमल सिंह कठात ने हरी झंडी दिखाकर किया. इसके अलावा प्रहरी प्रारंभिक बीएसएफ स्कूल में स्कूली बच्चों के लिये ड्राइंग प्रतियोगिता हुई.
बीएसएफ की 28वीं बटालियन की ओर से सीमा चौकी देवीपुर के कम्पनी कमांडर ने रायखंड मदरसा में कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें कारगिल युद्ध तथा राष्ट्र की सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान का उल्लेख किया गया. सीमा चौकी घुनसी के कम्पनी कमांडर ने गोपालपुर एफबी स्कूल के बच्चों के प्रेरणादायी भाषण दिया और कारगिल पर बना वृत्तचित्र दिखाया.
क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के तहत बटालियनों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीमावासियों के लिए ‘रन फॉर मार्टियर्स’ का आयोजन किया. इसके अलावा प्रारंभिक विद्यालय फुलबाड़ी, कालीगड़, दलुआ मे ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 148वीं बटालियन की सीमा चौकी खरखरिया तथा बीएस बारी ने क्रमश: एपी स्कूल खरखरिया तथा उच्च प्राइमरी स्कूल बीएस बारी में ड्राइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की. वृत्त चित्र के माध्यम से कारगिल युद्ध में जवानों के शौर्य को दिखाया गया.
कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने पर, एसएसबी की ओर से सुबह 6.30 बजे सुकना (कर्सियांग मोड़) से दुधिया तक 11 किलोमीटर की ‘एक दौड़ शहीदों के नाम’ से मिनी मैराथन का आयोजन किया. इस दौड़ प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागी, जिसमें एसएसबी कर्मियों, उनके परिजनों व आमलोगों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर बल के सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय के आइजी श्रीकुमार बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद भारतीय सेना के शहीदों को सम्मान देना है. इससके बाद झंडा दिखाकर उन्होंने धावकों को रवाना किया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को डीआइजी अमित कुमार व आठवीं वाहिनी के कमांडेंटट अरुण कुमार सिंह ने नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदानकी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement