बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुड़ी अंचल भाजपा कमेटी के नेतृत्व में रविवार को अंचल कमिटी एवं सात निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के अंचल प्रमुख तथा बूथ स्तर के नेतागण उपस्थित रहे. यह बैठक ग्राम पंचायत में हो रहे धांधली एवं भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य की गयी.
Advertisement
कटमनी पर भाजपा ने की बैठक, बनायी आंदोलन की रणनीति
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत बिन्नागुड़ी अंचल भाजपा कमेटी के नेतृत्व में रविवार को अंचल कमिटी एवं सात निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के अंचल प्रमुख तथा बूथ स्तर के नेतागण उपस्थित रहे. यह बैठक ग्राम पंचायत में हो रहे धांधली एवं भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन […]
इस बैठक में मोराघाट चाय बागान, हल्दीबाड़ी चाय बागान, तेलीपाड़ा चाय बागान, शेरपा बाजार तथा नेपाली बस्ती के भाजपा कार्यकर्ता एवं नेतागण शामिल हुए. जिसमें बानरहाट ब्लॉक भाजपा के सभापति उमेश यादव, शक्ति केंद्र प्रमुख राघवन पीले, मृत्युंजय पटेल एवं महेंद्र तिर्वा तथा युवा मोर्चा बानरहाट ब्लॉक सभापति राहुल उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
साथ ही सभी बूथ कमेटी के सभापति तथा सचिव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी. युवा मोर्चा के बानरहाट ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष राहुल उरांव ने कहा कि बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के द्वारा 100 दिन रोजगार योजना के तहत कटमनी के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. 100 दिन रोजगार योजना के तहत गिने-चुने करीबी लोगों को ही काम दिया जाता है, जबकि सभी लोगों को काम मिलना चाहिए.
पीएम आवास योजना को सार्वजनिक किये जाने एवं जरूरतमंदों को देने तथा सरकारी कामों का टेंडर कार्यालय में लिस्ट लटकाने, ग्राम पंचायत कार्यालय में फर्नीचर खरीददारी का बिल सार्वजनिक करने, विकास मूलक कार्यों को सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को बताने और उसकी लिस्ट कार्यालय में लटकाने आदि विषयों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी.
साथ ही 2019 के तहत भाजपा की सदस्यता अभियान को गति देने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत कार्यालय घेराव एवं ज्ञापन के साथ बीडीओ कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा जायेगा. इन सभी विषयों पर आंदोलन की रूपरेखा मीटिंग के दौरान तैयार की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement