19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष का दें समय तमाम सवालों के मिलेंगे जवाब : मंत्री

रायगंज : शुक्रवार को केंद्रीय महिला व शिशु कल्याण राज्यमंत्री देवश्री चौधरी ने रायगंज में पत्रकार सम्मेलन कर राज्य सरकार के असहयोग को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इसके कारण जिले में विकास कार्य बाधित हो रहे है. देवश्री चौधरी ने बताया कि वह जल्द ही जिले के बाढ़ की स्थिति को लेकर […]

रायगंज : शुक्रवार को केंद्रीय महिला व शिशु कल्याण राज्यमंत्री देवश्री चौधरी ने रायगंज में पत्रकार सम्मेलन कर राज्य सरकार के असहयोग को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इसके कारण जिले में विकास कार्य बाधित हो रहे है.

देवश्री चौधरी ने बताया कि वह जल्द ही जिले के बाढ़ की स्थिति को लेकर जिलाशासक के साथ बैठक करेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल बाढ़ नहीं है. गांव में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान है. नदियों का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की राजनैतिक स्थिति पर निगरानी के लिए पार्टी ने एक कमेटी गठित की है.

यह कमेटी राज्य की सभी राजनैतिक दलों की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी. जिले के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा की उन्हें समय दिया जाये. उम्मीद है पांच सालों में किसी के पास सवाल नहीं बचेंगे. समस्यायों का जड़ से समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से संपर्क में किसी प्रकार की समस्या की जानकारी मिलते हीं वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत कर समस्या के समाधान की कोशिश करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें