11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस सिटिजंस और ‘सिटिजंस क्राउन’ का राजतिलक

सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटिजंस व उस्सकी महिलाव विंग ‘सिटिजंस क्राउन’ की सत्र 2019-20 की नयी कमेटी का संयुक्त रूप से ‘राजतिलक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. माटीगाड़ा के खपरैल स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नयी कमेटी को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान मौजूद बतौर अतिथि लायंस […]

सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटिजंस व उस्सकी महिलाव विंग ‘सिटिजंस क्राउन’ की सत्र 2019-20 की नयी कमेटी का संयुक्त रूप से ‘राजतिलक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. माटीगाड़ा के खपरैल स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में नयी कमेटी को शपथ दिलायी गयी.

इस दौरान मौजूद बतौर अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट-322ई पटना से आमंत्रित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा, लायंस इंटरनेशनल के पीआइडी जीएस होरा, लायंस डिस्ट्रिक्ट-322एफ के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रवण चौधरी ने क्लब की उपलब्धियों व सेवा कार्यों की खूब तारीफ की.
2019-20 के कार्यकाल के लिए लायंस सिटीजन्स के नये अध्यक्ष संजय चिरानिया, सचिव प्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. साथ ही, हमे‍शा नि:स्वार्थ सेवा का संकल्प दिलाया गया.
इसी कार्यकाल के लिए महिला विंग सिटीजन्स क्राउन की नयी अध्यक्ष के रूप में रीता अग्रवाल, सचिव के रूप में सुमन गोयल व कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीषा सुराणा समेत पूरी नयी कमेटी व नये सदस्यों ने भी सेवा करने की शपथ ली. दोनों क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश चौधरी व रुचि सर्राफ ने कार्यकर्ताओं और संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया व प्रतीक चिह्न भी भेंट किया.
इस अवसर पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सिटीजन्स परिवार के मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया. सिलीगुड़ी की कई लायंस क्लबों के सदस्यों व प्रतिनिधियों ने भी इस राजतिलक कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीषा सुराणा तथा संजय मारोदिया ने अपने खास अंदाज में किया.
कार्यक्रम के संयोजक – संयोजिका संजीत गोयनका व चंदा गोयनका, डिस्ट्रिक्ट के पहले वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अभिजीत सेन भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की विशेष बात यह थी कि राजतिलक का संचालन राष्ट्रभाषा हिंदी में किया गया और सभी वक्ताओं ने भी हिंदी में अपना वक्तव्य रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें