सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ से आशीघर रूट पर आज दूसरे दिन भी सिटी ऑटो की आवाजाही बंद रही. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट पर आवाजाही का मुख्य साधन सिटी ऑटो ही है.
लेकिन आज दूसरे दिन भी सिटी ऑटो के नहीं चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. लोग रिक्शा से आवाजाही कर रहे हैं. सिटी ऑटो के बंद होने का फायदा रिक्शा वाले उठा रहे हैं. आम तौर पर पांच से दस रुपये में लोग सिटी ऑटो से सफर रहे थे, लेकिन आज 30 से लेकर 50 रुपये तक देकर लोगोंे ने रिक्शा में आवाजाही की.
सिटी ऑटो के बंद होने से आम लोगों में भी भारी रोष है. दूसरी तरफ सिटी ऑटो के मालिकों एवं ड्राइवरों ने कोर्ट मोड़ में रंगदारी टैक्स मांगने वालों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. इन लोगों का कहना है कि जब तक ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक सिटी ऑटो सड़क पर नहीं उतारेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि कोर्ट मोड़ में कुछ लोगों ने रविवार को एक ऑटो ड्राइवर के साथ मार-पीट की थी. आरोप है कि स्थानीय कुछ लड़के उस ड्राइवर से रंगदारी के रूप में पैसे की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं देने पर स्थानीय लड़कों ने उस ऑटो ड्राइवर के साथ मार-पीट की थी. उसके बाद ही सभी ड्राइवरों ने आशीघर रूट पर सिटी ऑटो की आवाजाही बंद कर दी. इन लोगों का कहना है कि कोर्ट मोड़ में कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर सिटी ऑटो के ड्राइवरों से 20 रुपये की वसूली करते हैं. यह रकम नहीं देने की स्थिति में ड्राइवरों की बेइजती की जाती है और उनके साथ मार-पीट की जाती है. हर दिन ही इस तरह की मार-पीट की घटनाओं से सिटी ऑटो के ड्राइवरों ने चिंता जाहिर की है. आज भी आईएनटीटीयूसी अनुमोदित दाजिर्लिंग जिला एवं फूलबाड़ी-डाबग्राम ट्रांसपोर्ट ड्राइवर-खलासी एवं लेबर यूनियन के नेता महादेव साहा के नेतृत्व में सिटी ऑटो के ड्राइवर भक्तिनगर थाना गये और पुलिस से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. श्री साहा ने बताया है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सिटी ऑटो मालिक आशीघर रूट पर सिटी ऑटो बंद रखेंगे. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.