31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : महानंदा बचाओ अभियान ने पकड़ा जोर, एकजुट हुए लोग

सिलीगुड़ी : महानंदा बचाओ अभियान का आगाज 30 जून को शुरू किया गया था. तकरीबन दो महीना पहले शहर के कई सामाजिक संस्थाओं को एकजुट कर ‘महानंदा बचाओ अभियान’ शुरू करनेवाले इसके संरक्षक सह शिक्षक अरणांशु शर्मा, गायत्री परिवार युवा इकाई के कार्यकर्ता सह पत्रकार राजेश शर्मा पहले सप्ताह से ही प्रभात खबर की इस […]

सिलीगुड़ी : महानंदा बचाओ अभियान का आगाज 30 जून को शुरू किया गया था. तकरीबन दो महीना पहले शहर के कई सामाजिक संस्थाओं को एकजुट कर ‘महानंदा बचाओ अभियान’ शुरू करनेवाले इसके संरक्षक सह शिक्षक अरणांशु शर्मा, गायत्री परिवार युवा इकाई के कार्यकर्ता सह पत्रकार राजेश शर्मा पहले सप्ताह से ही प्रभात खबर की इस मुहिम से जुड़े. उनके साथ-साथ शहर के आधा दर्जन से भी अधिक संस्थाएं व सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हो गये.

रविवार को समाजसेवी सह कारोबारी(वृंदावन मार्बल्स), मनोज शर्मा तेतरवाल ने भी इस मुहिम में सहयोग किया. इसके साथ काफी संख्या में इलाकावासी खासकर बच्चों ने भी अपनी सक्रियता दिखाई. पूरे उत्साह के साथ सबों ने मिलकर नदी किनारे से कचरों को हटाया और एक जगह इकट्ठा कर घाट की सफाई की. साथ ही ब्लीचिंग पाएडर का छिड़काव भी किया गया.
सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था का प्रतीक है महानंदा: मनोज शर्मा
महानंदा नदी सिलीगुड़ी शहर की लाइफ लाइन है. नदी के अस्तित्व पर हमारा वजूद है. यह कहना है समाजसेवी मनोज शर्मा तेतरवाल का. महानंदा बचाओ मुहिम के दौरान श्री तेतरवाल इलाकेवासियों व बच्चों को नदी की अहमियत से रूबरू करा रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी के लिए नदी को बचाने का प्रयास अभी से ही करना जरूरी है.
अरणांशु शर्मा ने कहा कि महानंदा के साथ हम लोगों का केवल नदी का नाता नहीं है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था का भी प्रतीक है. श्री शर्मा ने स्थानीय लोगों से कहा कि केवल कुछ लोगों द्वारा नदी घाटों की साफ-सफाई करने से नदी का बचाव संभव नहीं है. इसके लिए नदी किनारे रहनेवाले इलाकेवासियों को ही पहल करना होगा.
उन्होंने इलाकेवासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि न तो नदी किनारे कचड़ा फेंके और न ही दूसरों को भी कचरा फेंकने दे. साथ ही नदी में पूजा सामग्रियों को भी न डाले और न ही नदी में कपड़े धोये. नदी किनारे शौच करनेवालों को भी रोके. समाज एकजुट और जागरूक होगा तभी मुहिम रंग लायेगी.
मुहिम में शामिल संस्था व उनके प्रतिनिधि: महानंदा बचाओ अभियान के संरक्षक अरणांशु शर्मा, मनोज शर्मा तेतरवाल के अलावा हेल्पिंग हैंड्स रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष अली अकबर, सचिव हरिओम साह, आकाश गोस्वामी, अर्जुन साह, अनुप ठाकुर, जयदीप ठाकुर, अनिल सिंह, चंदन साह, दिलीप गुप्ता व अन्य. इसके अलावे इलाके में रहनेवाले नूर आलम, सुरेश सहनी के साथ बच्चों में आर्यदीप ठाकुर, रमेश महतो, आशीष साह, शिवम झा, राज भगत, राकेश महतो, आयुष राय व अन्य बच्चों ने भी बड़ी संख्या में पूरे जोश के साथ मुहिम में हिस्सा लिया.
प्रभात संकल्प : महानंदा बचाओ अभियान
प्रभात खबर निष्पक्ष खबरों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करने में अपनी अहम भूमिका अदा करता रहा है. प्रभात खबर सिलीगुड़ी संस्करण भी अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर सजग है. इन दिनों शहर में ‘प्रभात संकल्प’ के तहत ‘महानंदा बचाओ अभियान’ चलाया जा रहा है.
रविवार सुबह शहर की कई सामाजिक संस्थाओं, विशिष्ठ समाजसेवियों व इलाकावासियों ने मिलकर वार्ड नंबर चार के आदर्श नगर घाट पर साफ-सफाई मुहिम चलाया. मुहिम के दौरान कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने स्थानीय लोगों खासतौर से बच्चों को भी नदी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने व जागरूकता फैलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें