तृणमूल के प्रधान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
भाजपा ने कट मनी को लेकर आमलोगों का आक्रोश बताया
दिनहाटा : दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस संचालित बुड़ीरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान के घर पर हमला, तोड़फोड़ व लूटपाट का आरोप भाजपा से जुड़े लोगों पर लगा है. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे इस ग्राम पंचायत के बासंतिरहाट इलाके में प्रधान के घर पर हमला किया गया. तृणमूल का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा के द्वारा इस तरह का आतंक फैलाया जा रहा है. वहीं भाजपा ने आरोप को खारिज किया है.
स्थानीय भाजपा नेतृत्व का कहना है कि ग्राम पंचायत में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आमलोगों से कटमनी लिया है. इसी पैसे को वापस लेने के लिए कुछ लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है. इस घटना से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत प्रधान की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर में ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उनकी मोटरसाइकिल भी ले गये. रसोईघर से लेकर पूरे घर को तहत-नहस कर दिया गया है. बताया जाता है कि घटना के समय प्रधान प्रभात बर्मन घर में नहीं थे. वहीं इलाके की एक महिला भाजपा नेता ने बताया कि कटमनी लेने के कारण प्रधान बीते कुछ दिनों से भागे फिर रहे हैं.
प्रधान प्रभात बर्मन ने बताया कि उनके घर में तोड़फोड़ करने के अलावा उनके भाई का एक टोटो भी हमलावर उठा ले गये. भाई जयदेव बर्मन की पत्नी विशादी बर्मन ने बताया कि सुबह के समय भाजपा का झंडा लिए कई लोग आये और उनके घर पर हमला बोल दिया.
इस संबंध में दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही इलाके में भाजपा का उत्पात जारी है. पुलिस से मामले की अच्छे से छानबीन करने को कहा गया है. इस संबंध में भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने पार्टी का हाथ होने से इंकार किया.