11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

36 घंटे बाद सियालदह में मिली ट्रेन से गायब महिला

मालदा : ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से गायब हुई कूचबिहार की महिला यात्री को 36 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. रहस्यमय हालत में उसे सियालदह स्टेशन से लगे इलाके में एक परित्यक्त जगह से बरामद किया गया. रेल पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला अपने परिवार के पास लौट […]

मालदा : ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से गायब हुई कूचबिहार की महिला यात्री को 36 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. रहस्यमय हालत में उसे सियालदह स्टेशन से लगे इलाके में एक परित्यक्त जगह से बरामद किया गया. रेल पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला अपने परिवार के पास लौट सकी. परिवार का आरोप है कि महिला लगभग एक लाख रुपये के जेवर पहनी हुई थी जो गायब है.

महिला यात्री का नाम नीलिमा राय बर्मन (23) है. उसके पति का नाम राजू राय बर्मन (30) है. इनका घर कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक के झूरीपाड़ा इलाके में है. दोनों का पांच का एक बेटा भी है. लापता हुई महिला के पति इलाके में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में जाने जाते हैं. बीते रविवार को धूपगुड़ी स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए राजू राय बर्मन अपने परिवार के साथ ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हुए थे. इसी दौरान उनके लापता होने की बात सामने आयी.
मंगलवार रात नीलिमा राय बर्मन सियालदह से ट्रेन से फरक्का स्टेशन पहुंचीं. वहां से उनके परिवार के लोग उन्हें मालदा टाउन स्टेशन लेकर आये. इसके बाद सभी तीस्ता-तोर्षा ट्रेन से कूचबिहार रवाना हुए. नीलिमा ने पुलिस को बताया कि गहनों की लूटपाट के लिए उन्हें बेहोश कर दिया गया. इसके बाद एक परित्यक्त जगह पर लेकर छोड़ दिया गया.
उनके पति राजीव राय बर्मन ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उनकी पत्नी ने एक अंजान नंबर से उन्हें फोन किया और बताया कि वह बेहोशी की हालत में सियालदह स्टेशन के पास पड़ी थी. कुछ लोगों ने आकर उन्हें बचाया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के सहयोग से ही उन्होंने फोन किया था.
बेहोशी के कारण नीलिमा राय बर्मन की जबान लड़खड़ा रही थी. उन्होंने अस्पष्ट भाषा में पुलिस को बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल में शौचालय जाते समय अचानक उनका मुंह रूमाल से दबा दिया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयीं.
सियालदह के पास एक जगह होश आने पर उन्होंने देखा कि उनके सोने के कंगन नाक व कान के गहने, गले की चेन मिलाकर 7 से 8 भरी गहने गायब थे. उन्होंने संदेह जताया कि गहनों की लूट के लिए ही उन्हें बेहोश किया गया.
इस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री की बातों में कई असंगतियां हैं. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सियालदह नहीं जाती हैं. ऐसे में वह सियालदह कैसे पहुंची. सियालदह में उसकी बरामदगी कहां से हुई, यह भी वह ठीक-ठीक नहीं बता पा रही है.
इस संबंध में विभिन्न रेलवे स्टेशनों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जिस नंबर से महिला ने अपने पति को फोन किया था, उस नंबर की भी जांच की जा रही है. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी के आईसी भास्कर प्रधान ने बताया कि इस मामले में अभी सबकुछ अस्पष्ट है. बिना पूरी जांच हुए कुछ कह पाना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel