24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल लीव नहीं मिलने पर मैनेजर का किया घेराव

गेट मीटिंग के बाद श्रमिकों ने मैनेजर से की मेडिकल लीव देने की मांग कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में ज्वाइंट फोरम की ओर से गेट मीटिंग किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत दलसिंहपाड़ा, सुभाषिनी, भरनोबाड़ी, संताली, कालचीनी, अठियाबाड़ी एवं भातखावा जैसे विभिन्न चाय बागानों में […]

गेट मीटिंग के बाद श्रमिकों ने मैनेजर से की मेडिकल लीव देने की मांग

कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में ज्वाइंट फोरम की ओर से गेट मीटिंग किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत दलसिंहपाड़ा, सुभाषिनी, भरनोबाड़ी, संताली, कालचीनी, अठियाबाड़ी एवं भातखावा जैसे विभिन्न चाय बागानों में ज्वाइंट फ़ोरम की ओर से श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी व विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर गेट मीटिंग किया गया. वहीं कालचीनी चाय बागान में श्रमिकों के बीच एक अलग माहौल देखा गया.
कालचीनी चाय बागान में गेट मीटिंग के दौरान श्रमिकों ने मैनेजर कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. घेराव के दौरान श्रमिकों ने बीमार होने पर बागान प्रबंधक की ओर से मेडिकल लीव करवाने के लिए उन्हें सीक छुट्टी नहीं दी जा रही है. बागान की ओर से दवाइयां भी नहीं मिल रही. इस विषय पर कालचीनी बागान के चाय श्रमिक नजमा बीबी और सीता छेत्री ने बताया कि कड़ी धूप में हमलोग आठ घंटे बागान में काम करते हैं. अगर हम बीमार पड़ जा रहे है तो बागान प्रबंधक की ओर से सिक छुट्टी नही मिल रहा.
श्रमिक सीता लामा ने बताया कि कितने साल बीत चुके हैं लेकिन बागान प्रबंधन की ओर से हमारा पीएफ पैसा जमा नहीं किया है. इन सभी परिसेवा को सही ढंग से चलाने की मांग को लेकर हमलोग बागान के मैनेजर कार्यालय का घेराव किया. इस विषय पर ज्वाइंट फोरम के नेता गणेश लामा ने बताया कि ज्वाइंट फोरम के निर्देशानुसार दो दिवसीय गेट मीटिंग किया गया. जिसमें श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी व विभिन्न प्रकार के मांगों को लेकर किया गया, जो श्रमिक गर्मी के समय काम करके बीमार पड़ रहे हैं, उन्हें मेडिकल लीव के लिए सिक छुट्टी नहीं दिया जा रहा है. जिससे श्रमिकों ने गुस्सा होकर मैनेजर कार्यालय का घेराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें