मालदा : मालदा टाउन स्टेशन पर एक ट्रेन के बोगी से दुर्लभ प्रजाति के 120 तोता पक्षी बरामद किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गुरुवार रात 10 बजे के आसपास डाउन सियालदह-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन से इन पक्षियों को बरामद किया गया. दूसरी ओर आज सुबह मालदा शहर के अतुल मार्केट इलाके से दुर्लभ प्रजाति के 11 तोता समेत एक व्यक्ति को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने रेलवे पुलिस पर असहयोग करने का आरोप लगाया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ की ओर से ट्रेन में अभियान चलाने के सिलसिले में कोई मदद नहीं की जा रही है. जीआरपी के लोग अभियान चलाने से भी रोक रहे हैं. इनका कहना है कि बगैर उनकी अनुमति के ट्रेनों में अभियान नहीं चलाने दिया जायेगा. अनुमति लेते लेते ट्रेन खुल जाती है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही जोगबानी ट्रेन से 150 तोता पक्षी बरामद हुआ था. वन विभाग के मालदा रेंज के अधिकारी मदन चंद्र मंडल ने बताया कि एक एक तोता पक्षी की कीमत चार से पांच हजार रुपये है. इन पक्षियों को तस्करी के माध्यम से कोलकाता ले जाने की तैयारी थी. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी आइसी गोपालकृष्ण दत्त ने बताया कि वन विभाग द्वारा जीआपी पर असहयोग का आरोप लगाना सही नहीं है. वन विभाग के अधिकारी अजय कुमार दूबे ने बताया कि आज सुबह 11 तोता पक्षियों के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम झंटु शेख है. वह मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर का रहनेवाला है.