रेलवे स्टेशनों पर रेल वायर वाई-फाई के तहत एक महीने में दो करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया लॉगइन
Advertisement
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 58 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा
रेलवे स्टेशनों पर रेल वायर वाई-फाई के तहत एक महीने में दो करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया लॉगइन सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 58 रेलवे स्टेशनों पर अब तक यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवाएं प्रदान की गयी है. इसमें ए-1 श्रेणी के स्टेशनों यानी गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, ए श्रेणी के स्टेशन यानी कटिहार, […]
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 58 रेलवे स्टेशनों पर अब तक यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवाएं प्रदान की गयी है. इसमें ए-1 श्रेणी के स्टेशनों यानी गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, ए श्रेणी के स्टेशन यानी कटिहार, न्यू अलीपुरद्वार, सिलीगुड़ी, न्यू कूचबिहार, लामडिंग, सिलचर, किशनगंज, रंगिया, बी श्रेणी के स्टेशन यानी कोकराझाड़, अगरतला, मरियानी, न्यू तिनसुकिया, डिब्रुगढ़ इत्यादि है. इसके अलावा चापरमुख, लंका, फालाकाटा, जिरनिया, दार्जिलिंग, घूम, उदयपुर, नाहरलगून इत्यादि जैसे अन्य स्टेशन भी शामिल हैं.
भारतीय रेल में रेलटेल द्वारा रेलवायर वाई-फाई की लोकप्रियता में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सेवाएं रेलटेल द्वारा रेलवायर ब्रांड रिटेल ब्राडबैंड के अधीन प्रदान की जा रही है. पिछले महीने मई में पूरे भारत में 1600 स्टेशनों में कुल 2.35 करोड़ यूजरों ने लॉगइन किया. वाई-फाई के लिए कुल यूनिक यूजरों की संख्या 1.19 करोड़ थी. जिन्होंने 8781.30 टीवी डेटा का इस्तेमाल किया.
डिजिटल इंडिया से प्रेरित भारतीय रेल तथा रेलटेल ने स्टेशनों पर तेज मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई का प्रावधान कर भारतीय रेल के स्टेशनों को डिजिटल में रूपांतरित करने की योजना बनाई है. जिसमें प्लेटफॉर्म भी शामिल है. जनवरी, 2016 में मुम्बई सेंट्रल से रेलवायर स्टेशन वाई-फाई की यात्रा शुरू हुई तथा 2 वर्ष 4 महीने के अंदर रेलवायर वाई-फाई पूरे भारत में 1600 स्टेशनों पर लाइव था. भारत में इंटरनेट ज्यादातर मोबाइल इंटरनेट के रूप में उपलब्ध है उनमें से ज्यादातर 2जी एवं 3जी हैं.
जबकि रेलटेल ने मुफ्त एवं तेज वाई-फाई का प्रावधान कर डिजिटल विभाजन को कम कर दिया है. जिसके तहत करोड़ों यात्रियों ने पहली बार इंटरनेट की त्वरित पहुंच का लाभ उठाया. ऐसा अनुमान है कि प्रत्येक दिन 20,000 यूजर पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तथा इसके पीछे स्टेशन वाई-फाई का बहुत बड़ा हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement