लोगों ने योग करने का लिया संकल्प
Advertisement
निरोगी काया को रोज करें योग
लोगों ने योग करने का लिया संकल्प सिलीगुड़ी : शहर में भी शुक्रवार को पांचवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों, स्कूल-कॉलेजों, मॉल, सार्वजनिक जगहों पर सुबह से ही योग शिविर लगाये गये. इसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और योग किया. साथ ही निरोगी काया के लिए रोजाना योग […]
सिलीगुड़ी : शहर में भी शुक्रवार को पांचवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों, स्कूल-कॉलेजों, मॉल, सार्वजनिक जगहों पर सुबह से ही योग शिविर लगाये गये. इसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए और योग किया. साथ ही निरोगी काया के लिए रोजाना योग करने और दूसरे को भी योग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.
पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार द्वारा संचालित भारत स्वाभिमान (न्यास) की दार्जिलिंग जिला इकाई की पहल पर बर्दमान रोड स्थित कलवार पैलेस के ऑडिटोरियम में योग शिविर लगाया गया. संस्था के दार्जिलिंग जिला प्रमुख सह योगाचार्य ईश्वर बंसल निर्देशन में लोगों ने योगाभ्यास किया. बंसल ने बताया कि योगाभ्यास व ध्यान करने से इंसान हर उम्र में निरोग रहता है. लायंस क्ल्ब ऑफ सिलीगुडी मेट्रो की ओर से गायत्री भवन में योग शिविर लगाया गया.
योग प्रशिक्षक सतीश सिंहल की देखरेख में लोगों ने योग किया. शाखा अध्यक्ष सुशील भंसाली ने बताया कि शिविर में ‘मॉडल टाउन रेजिडेंट समिति’ के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322एफ के डीजी (इलेक्ट) संजय अग्रवाल जयगांववाले बतौर अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने भी योग किया. यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता पवन अग्रवाल ने प्रेस-विज्ञप्ति में दी.
आर्ट ऑफ लिविंग की सिलीगुड़ी इकाई द्वारा माटीगाड़ा के कावाखाली स्थित श्रीश्री रविशंकर आश्रम ‘मनोर मंदिर मंडप’ में योग शिविर लगाया गया. योगगुरु अखिलेश परमाणु ने श्रीश्री के सभी अनुयायियों को योगाभ्यास कराया. शिविर को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता अमित धानुका, राधिका अग्रवाल, विवेक राज गोयल समेत सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सिलीगुड़ी में प्राय: सभी कर्मचारियों ने सुबह सात बजे योगाभ्यास किया. मुख्य प्रबंधक मुरारी शर्मा ने योगाभ्यास कराया. क्षेत्र प्रमुख ऋषिकेश मिश्रा ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डाला.
माटीगाड़ा के कदमतला स्थित बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय के द्रोणाचार्य स्टेडियम में योग शिविर लगाया गया. बीएसएफ के महानिरीक्षक अजमल सिंह कठात ने शिविर का शुभारंभ किया. ऑर्ट ऑफ लिविंग के सिलीगुड़ी इकाई के योगाचार्य मदन गोपाल अग्रवाल ने सभी अधिकारियों, जवानों को योगाभ्यास कराया. श्री हरि सत्संग समिति के सिलीगुड़ी चैप्टर व मारवाड़ी सेवा मंच के संयुक्त बैनर तले इस्कॉन मंदिर के नजदिक स्थित संस्कार भवन में योग शिविर लगाया गया.
शिशु शिक्षण संस्थान ब्राइट अकादमी की पंजाबीपाड़ा स्कूल कैंपस में नन्हें बच्चों ने योगाभ्यास किया. मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश डालमिया के नेतृत्व में खालपाड़ा के एमजी रोड स्थित नकीपुरिया भवन में योग शिविर लगाया गया. इस दौरान मंच से जुड़े सभी युवा कार्यकर्ता, मंच की महिला विंग ‘मुस्कान’ की सदस्या भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
मारवाड़ी युवा मंच की सेवक शाखा ने डॉन बॉस्को स्कूल, गायत्री परिवार की ओर से एसएफ रोड संलग्न स्थित गायत्री शक्तिपीठ, माटीगाड़ा स्थित उत्तर बंग विज्ञान केंद्र समेत अन्य संस्थाओं व स्कूल-कॉलेजों में भी योग शिविर लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement