सिलीगुड़ी : तमिलनाडु रेल पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना पुलिस के सहयोग से रेल यात्रियों के गहने व अन्य महंगे सामान चुरानेवाले एक शातिर चोर को आखिरकार धर दबोचा. सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर उसे रेल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया और रविवार को अपने साथ तमिलनाडु ले गयी.
Advertisement
ट्रेनों में सामान चुरानेवाला शातिर चोर धराया
सिलीगुड़ी : तमिलनाडु रेल पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना पुलिस के सहयोग से रेल यात्रियों के गहने व अन्य महंगे सामान चुरानेवाले एक शातिर चोर को आखिरकार धर दबोचा. सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर उसे रेल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया और रविवार को अपने साथ तमिलनाडु ले गयी. सिलीगुड़ी थाना पुलिस सूत्रों से […]
सिलीगुड़ी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शातिर चोर कमल दास सिलीगुड़ी शहर के दक्षिण भारतनगर का निवासी है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से चोरी के सोने के गहने व अन्य सामान बरामद हुए.
सिलीगुड़ी-तमिलनाडु रूट की ट्रेनों की एसी बोगी में यात्रियों के गहने व अन्य महंगे सामान चुराने की कई वारदातों को लेकर तमिलनाडु रेल पुलिस को कमल दास की एक अरसे से तलाश थी. पुलिस का कहना है कि इस शातिर चोर ने तमिलनाडु रेल पुलिस की नींद हराम कर रखी थी.
उसके विरुद्ध ट्रेनों में चोरी के दर्जनों मामले दायर हैं. पुलिस का कहना है कि कमल दास महीने में तीन-चार बार सिलीगुड़ी से दक्षिण भारत की यात्रा रेल मार्ग से करता रहता था. वह एसी-2 टायर की टिकट लेकर ही यात्रा करता. रात को अंधेरे का फायदा उठाकर रेल यात्रियों का कीमती सामान उड़ा लेता था. यात्रियों को जब-तक अपने लुटने की भनक लगती, वह उससे पहले ही ट्रेन से नौ दो ग्यारह हो चुका होता.
तमिलनाडु रेल पुलिस अब उससे यह उगलवाने की कोशिश कर रही है कि वह अकेले ही ट्रेनों में इस तरह चोरी को अंजाम देता या फिर उसका कोई बड़ा गिरोह है. साथ ही अब तक चुराये गहनों व अन्य महंगे सामानों को उसने कहां-कहां ठिकाने लगाया है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement