19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात की मौत पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बवाल

बालुरघाट : रविवार सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नवजात की मौत को लेकर भारी तनाव छा गया. स्थिति को सामान्य करने के लिए गंगारामपुर थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. जानकारी मिली है कि अनिता राजबंशी (26) शनिवार देर रात […]

बालुरघाट : रविवार सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नवजात की मौत को लेकर भारी तनाव छा गया. स्थिति को सामान्य करने के लिए गंगारामपुर थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया.

जानकारी मिली है कि अनिता राजबंशी (26) शनिवार देर रात प्रसूती विभाग में भर्ती कराया गया. प्रसूता की हालत देखने के बाद रविवार सुबह चिकित्सकों ने उसकी सीजर करने की सलाह दी. सीजर के बाद बताया गया कि मातृगर्भ में ही बच्चे की मौत हो चुकी थी. यह खबर मिलते ही प्रसूता के परिवार वाले भड़क उठे.
अस्पताल के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया गया. इसी बीच गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी की अगुवायी में विशाल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने प्रसूता के परिवार वालों से बातचीत कर परिस्थिति को सामान्य किया. अस्पताल में पुलिस की सुरक्षा रहने के कारण बात आगे नहीं बढ़ी.
प्रसूता के पति प्रवीर राजबंशी ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है. शनिवार रात को जब मरीज को भर्ती करवाया गया था तो डॉक्टरों ने प्रसूता व गर्भस्थ बच्चे की स्थिति ठीक बतायी थी. हालांकि एक्सरे रिपोर्ट में दिखा की नवजात के गले में कुछ लिपट गया है.
आरोप है कि यह जानने के बाद सीजर करने में डॉक्टरों ने देर कर दी. इससे बच्चे की मौत हो गयी. परिवारवालों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवा दिया है. अस्पताल अधीक्षक अमल कांती चौधरी ने बताया कि वह छुट्टी में हैं. अतिरिक्त अधीक्षक ने घटना की विभागीय जांच की रिपोर्ट को जिले में पेश करने की बात बतायी. गंगारामपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें