सिलीगुड़ी : साहुडांगी इलाके में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान डॉ अशोक घोष (37) के रूप में हुई है. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.
Advertisement
पिकअप वैन व ऑल्टो में हुई आमने-सामने की टक्कर, हादसे में डॉक्टर की मौत
सिलीगुड़ी : साहुडांगी इलाके में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान डॉ अशोक घोष (37) के रूप में हुई है. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]
जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी थाना अधीन आमबाड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित साहुडांगी इलाके में रविवार सुबह सात बजे पिकअप और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. पोल्ट्री मुर्गी लदा पिकअप वैन सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था, जबिक ऑल्टो कार सिलीगुड़ी से आमबाड़ी की ओर जा रही थी. साहुडांगी इलाके में दोनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी.
टक्कर में ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गये. पिकअप वैन पलट गया. खबर मिलने के बाद आमबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने ऑल्टो कार के चालक को मृत घोषित कर दिया. पिकअप वैन चालक का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बतायी है. दुर्घटना में मृत अशोक घोष डॉक्टर थे.
वह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त थे. रविवार को वह निजी काम से कूचबिहार जा रहे थे. उनकी पत्नी भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं. मृत डॉक्टर मूल रूप से नदिया जिले के निवासी थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुसलधार बारिश हो रही थी. इस बीच दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण यह हादसा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement