मालदा : विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार इंगलैंड में होने जा रहा है. ऐसे में वहां देश-विदेश से आनेवाले क्रिकेट प्रेमियों को अगर मालदा के आम का स्वाद चखने को मिले तो यह सोने पर सुहागा होगा. मजे की बात है कि इसके लिए निर्यातकों ने पहल शुरू भी कर दी है. मुंबई के फल व्यवसायियों की सलाह पर इस बार मालदा जिले से वहां प्रथम चरण में 20 मन आम भेजे गये हैं. इनमें मुख्य रूप से गोपालभोग, हिमसागर, आम्रपाली जैसे चुनिंदा आम शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी राज्य सरकार के बागवानी विभाग आम के निर्यात की पहल कर चुका है. लेकिन इस बार क्रिकेट के बुखार के समय आम के व्यवसाय की संभावनाओं के मद्देनजर इसका महत्व ज्यादा ही बढ़ गया है. पिछले साल सऊदी अरब, यूएई, मलेशिया, सिंगापुर, नेपाल और भूटान भेजे गये थे मालदा के आम. लेकिन इस साल आम के निर्यात को लेकर सरकार के पक्ष से कोई ठोस तथ्य जारी नहीं किये गये हैं.
उससे इतर महदीपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पक्ष से विश्व क्रिकेट कप के उपलक्ष में आम का निर्यात करने की पहल की गयी है. हालांकि यह पहल शुरू में प्रायोगिक स्तर पर है.महदीपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव समीर घोष ने बताया कि इस साल आम के शुरुआती सीजन में ही मुंबई के कई निर्यातकों ने उनसे संपर्क कर आम के निर्यात की बात की थी. उसके बाद ही उनके अनुरोध पर 20 मन आम इंगलैंड भेजे गये हैं. हालांकि अभी यह प्रायोगिक स्तर पर है और यह देखा जायेगा कि भेजे गये आम कहां तक सुरक्षित रह पाते हैं.
राज्य बागवानी विभाग के उप प्रभारी राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि जून के मध्य में कई देशों को निर्यात करने को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. हालांकि निर्यात किये जाने वाले देशों की सूची तैयार नहीं हुई है. समीर घोष ने बताया कि इस बार विश्व क्रिकेट कप के मैच एक माह तक चलेंगे. मुंबई के कई निर्यातकों ने उनके साथ डील की है. विश्व कप एक सुनहरा अवसर है जब देश विदेश के लाखों लोग विश्व कप के मैचों को देखने इंगलैंड में जमा होंगे.