सुरक्षा की मांग पर रैली निकाली, मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
Advertisement
डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया आंदोलन का रुख
सुरक्षा की मांग पर रैली निकाली, मजिस्ट्रेट को ज्ञापन इस्लामपुर : डॉक्टरों, नर्स व अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग पर थाना घेराव के साथ ही इस्लामपुर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रदान किया गया. उत्तर दिनाजुपर जिले के इस्लामपुर अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि मरीज के परिजन उनलोगों को जबतक […]
इस्लामपुर : डॉक्टरों, नर्स व अस्पताल के कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग पर थाना घेराव के साथ ही इस्लामपुर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रदान किया गया. उत्तर दिनाजुपर जिले के इस्लामपुर अस्पताल के डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि मरीज के परिजन उनलोगों को जबतक हमला कर देते है. उनके मारपीट व उत्पीड़न से उन्हें सुरक्षा दिलाने की मांग की गयी है.
बीते 27 मई को जिनलोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट की थी उनलोगों की उचित सजा की मांग की गयी है. पुलिस ने उस घटना में मौलाना अबजुल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर इस्लामपुर शहर में रैली निकालकर महकमा शासक की अनुपस्थिति में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय है कि 27 मई की रात इस्लामपुर थाना के बलंचा गांव निवासी 52 वर्षीय मुसताकिन की मौत इस्लामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. घटना में परिवारवालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाया व चिकित्स, नर्स व अन्य कर्मचारियों से मारपीट की थी. घटना से अस्पताल के कर्मचारी आतंकित हो गये. इसके विरोध में बुधवार सुबह अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारी शहर में रैली निकालकर प्रशासन से इंसाफ की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement