सिलीगुड़ी : शहर के 450 चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए), टैक्स व अन्य कानूनी मामलों के अधिवक्ताओं ने शनिवार को ‘कुछ पल शहीदों के नाम’ किया. सिलीगुड़ी टैक्सेशन बार एसोसिएशन के बैनर तले ‘कुछ पल शहीदों के नाम’ कार्यक्रम स्थानीय विधान रोड के एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर पुलवामा में फिदायिन हमले में शहीद सीआरपीएफ के 42 जवानों को याद किया गया. साथ ही उन सभी वीर जवानों की तस्वीर पर सबों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर सैल्यूट किया और भावभिनी श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बंगाल के दो वीर सपूत सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल बबलू सांत्रा व सुदीप विश्वास का परिवार था. ये दोनों जवान भी पुलवामा घटना में वीरगति प्राप्त किये थे. इन दोनों परिवार की ओर एसोसिएशन ने सहयोग का हाथ बढ़ाकर 1.1 लाख रुपये का आर्थिक मदद किया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों से हुई. कार्यक्रम में मौजूद सीआरपीएफ के डीआइजी अनिल कुमार मिश्रा ने भी वीर जवानों के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. हावड़ा से आमंत्रित शहीद बबलू सांत्रा की पत्नी मिता सांत्रा ने कार्यक्रम को बड़े भावुक मन से संबोधित किया. शहीद जवानों के प्रति जहां पूरे देश की उत्साह की तारीफ की.
वहीं, आर्थिक सहयोग के लिए एसोसिएशन को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष (सीए) गोपाल चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन की अब-तक की उपलब्धियों और सेवा कार्यों से सभी को रुबरु किया. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी आगंतुकों का तहेदिल से स्वागत भी किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोग्राम चेयरपर्सन अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल, महासचिव अधिवक्ता पार्थ प्रतिम साहा, कोषाध्यक्ष सीए गौरव शर्मा, अधिवक्ता कमल अग्रवाल, दीपक साहा, मुकेश नेमानी, मिक्के भार्गव, विश्वजीत कर्मकार, राकेश मिश्रा, पियुष घोष, रुचि जैन, अंतरा पाल, रुपाली गोस्वामी व अन्य सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई.