17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों में रोष

सिलीगुड़ी : साढ़े तीन साल की नर्सरी की एक छात्र को प्रधानाध्यापिका द्वारा पिटायी किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हादसे के बाद पीड़ित छात्र काफी सहमी हुई है एवं अभिभावकों ने जख्मी छात्र को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया. आक्रोशित अभिभावकों के कारण मामला थाने तक पहुंच गया. […]

सिलीगुड़ी : साढ़े तीन साल की नर्सरी की एक छात्र को प्रधानाध्यापिका द्वारा पिटायी किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हादसे के बाद पीड़ित छात्र काफी सहमी हुई है एवं अभिभावकों ने जख्मी छात्र को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया. आक्रोशित अभिभावकों के कारण मामला थाने तक पहुंच गया.

छात्र को बेरहमी से की गई पिटायी का आरोप स्थानीय कॉलेजपाड़ा स्थित शिशु शिक्षण संस्थान ड्रीमलैंड स्कूल की प्रधानाध्यापिका अदिति सिन्हा के खिलाफ लगाया गया है. पीड़ित छात्र देवप्रिया दास के पिता देवाशीष दास व मां ममिता दास ने सिलीगुड़ी थाना में प्रधानाध्यापिका अदिति सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. देवाशीष ने अदिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवप्रिया स्कूल से जब घर लौटी तो वह काफी डरी-सहमी हुई थी और मुंह से खून बह रहा था. पूछने पर पहले वह आतंक के कारण कुछ नहीं बोल पा रही थी.

बाद में उसने बताया कि स्कूल में टिफिन में नास्ता करने की इच्छा न होने के कारण प्रधानाध्यापिका ने उसे पीटकर जबरदस्ती खाने को मजबूर किया. इस दौरान उन्होंने मुंह पर जोर से तमाचा जड़ दिया. वहीं प्रधानाध्यापिक अदिति सिन्हा ने बेरहमी से पिटायी करने के आरोप को बेबुनियाद ठहराया. उन्होंने कहा कि देवप्रिया नास्ता नहीं कर रही थी और बदमाशी कर रही थी. इसलिए केवल हल्का हाथ लगाकर उसे डांट लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें