10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परशुराम जयंती पर विप्र बंधुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा

सिलीगुड़ी : भगवान परशुराम के जयकारों और ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’ जैसे भजनों के साथ परशुराम जयंती पर शहर के ब्राह्मण बंधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. ब्राह्मण सेवा संघ न्यास, ऋ षि भवन प्रबंधन कमेटी, विप्र फाउंडेशन, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास परिषद, खांडल विप्र महासभा, ऑल इंडिया पारीक महासभा व […]

सिलीगुड़ी : भगवान परशुराम के जयकारों और ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’ जैसे भजनों के साथ परशुराम जयंती पर शहर के ब्राह्मण बंधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

ब्राह्मण सेवा संघ न्यास, ऋ षि भवन प्रबंधन कमेटी, विप्र फाउंडेशन, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास परिषद, खांडल विप्र महासभा, ऑल इंडिया पारीक महासभा व दाधीच परिषद के संयुक्त बैनर तले यह आयोजन हुआ.
शोभायात्रा रविवार की सुबह बर्धमान रोड स्थित ऋ षि भवन से शुरू हुई, जो परशुरामजी के रथ, सजीव राम दरबार व अन्य झांकियों से सुसज्जित थी. महिलाओं ने लाल-पीली साड़ियां और पुरुषों ने सफेद कमीज-पैंट या कुर्ता-पायजामा पहनकर इसमें शिरकत की.
विशाल भगवा निशान के साथ ताशे-बाजों की धुन पर शहर की परिक्रमा की गयी. शोभायात्रा बर्धमान रोड, एयरव्यू मोड़, वीनस मोड़, हॉकर्स कॉर्नर, महावीरस्थान, खालपाड़ा इलाके से होते हुए वापस ऋषि भवन पहुंची और धार्मिक उत्सव में तब्दील हो गयी.
ऋषि भवन में परशुरामजी के सजे भव्य दरबार में उनकी आराधना के लिए उनके अनुयायियों का तांता लगा रहा. शाम को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया. इस भक्तों ने काफी देर तक आनंद उठाया.
समारोह के भव्य व सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक अनिल तिवारी, सह-कार्यक्रम संयोजक कैलाश शर्मा, प्रवक्ता संजय शर्मा, ऋ षि भवन प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव प्रेम कुमार शर्मा, विप्र फाउंडेशन के विकास पारीक समेत सभी ब्राह्मण बंधुओं व भगवान परशुराम के समस्त अनुयायियों की सक्रिय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें