12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुट्टे के खेत से नाबालिग का शव बरामद

मालदा : मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक के मनोहरपुर गांव में भुट्टे के खेत से सूरज कर्मकार (15) नामक एक किशोर का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. यह किशोर दो दिन से लापता था. खबर पाकर हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मृतक के परिवार से मिली […]

मालदा : मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर-2 ब्लॉक के मनोहरपुर गांव में भुट्टे के खेत से सूरज कर्मकार (15) नामक एक किशोर का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. यह किशोर दो दिन से लापता था. खबर पाकर हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा.

मृतक के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक सूरज बीते बुधवार की दोपहर को घर के पास एक मैदान में खेल रहा था. इसी दौरान वह लापता हो गया. बुधवार रात को ही हरिश्चंद्रपुर थाने में मिसिंग डायरी की गयी. इसके बाद शुक्रवार शाम को भुट्टे के खेत में उसकी लाश मिली. हरिश्चंद्रपुर थाने के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि मृत किशोर के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं है. इसलिये मृत्यु का कारण कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें