ग्वालपोखर में गंभीर रूप से घायल दो मीडियाकर्मी सिलीगुड़ी लाये गये
इस्लामपुर में रायगंज के सांसद मोहम्मद सलीम पर हमला
सिलीगुड़ी : गुरुवार को आम चुनाव 2019 के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज के लिए मतदान संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक तीनों सीटों पर औसतन 76.31 फीसदी दर्ज किया गया. उत्तर दिनाजपुर व कालिम्पोंग जिलों से हिंसा, गड़बड़ी व मीडियाकर्मियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आयी हैं.
वहीं दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में मतदान मोटामोटी शांतिपूर्ण रहा. रायगंज सीट के अंतर्गत उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर ब्लॉक के काटा-फूलबाड़ी के एक बूथ पर गड़बड़ी की खबर पाकर वहां पहुंचे एक न्यूज चैनल के दो पत्रकार लाठी से किये गये हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों को इलाज के लिए सिलीगुड़ी लाया गया है. रायगंज से वाम मोर्चा प्रत्याशी मोहम्मद सलीम पर इस्लामपुर थाना क्षेत्र में हमला हुआ. उनके साथ आये एक पत्रकार की भी पिटाई की गयी. दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के तहत कालिम्पोंग जिले में भी एक न्यूज चैनल की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. इसके अलावा वहां भाजपा के एक चुनाव एजेंट पर हमले और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की खबर है.