एक महिला व जमीन माफिया के हाथ होने का अंदेशा
जमीन माफिया के सह पर एक महिला ने लगाया था अवैध संबंध का आरोप
मालदा : रसोई घर से एक अनाथाश्रम के मालिक का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है. उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसके लिए एक महिला एवं जमीन माफिया के हाथ होने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं होने के कारण अनाथाश्रम के मालिक ने आत्महत्या कर ली. बुधवार रात यह घटना बामनगोला के चांदपुर गांव में घटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक का नाम अभारुल राय बताया गया है. वह चांदपुर इलाके के रहने वाले थे.
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने साढ़े तीन बीघा जमीन 20 साल पहले अनाथाश्रम को दान कर दिया था. यहीं चांदपुर हिन्दू मिलन मंदिर नामक अनाथाश्रम का गठन हुआ. धीरे-धीरे समाज में इस अनाथाश्रम ने पैठ बना ली. वर्तमान में इस आश्रम में 173 बच्चे रहते हैं. बुधवार देर रात तक को पुलिस ने अनाथाश्रम के रसोई घर अभारुल राय का शव बरामद किया.
अनाथाश्रम के कोषाध्यक्ष तरुण मंडल का कहना है कि बड़ी मुश्किल से अभारुल राय ने इस अनाथाश्रम का गठन किया था. कभी किसी ने उन पर गलत आरोप नहीं लगाया. पिछले कुछ दिनों से कुछ माफिया एक महिला की सहायता से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे. उन पर अवैध संबंध का आरोप लगाया गया, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे. आत्मग्लानी के कारण उन्होंने आखिरकार आत्महत्या कर ली. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जमीन माफिया की नजर आश्रम की जमीन पर है. जमीन माफिया के उकसावे पर ही एक महिला ने अभारुल राय पर अवैध संबंध का आरोप लगाया. दूसरी ओर बामनगोला थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.