19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बन रहे 10 मॉडल व 17 महिला पोलिंग स्टेशन

चोपड़ा, ग्वालपोखर-1 व 2, हेमताबाद और इटाहार प्रखंड में बनेंगे 2-2 आदर्श पोलिंग स्टेशन बुजुर्ग, दिव्यांग वोटरों के अलावा नन्हें बच्चों के लिए होगी क्रेश की व्यवस्था रायगंज : लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने उत्तर दिनाजपुर जिले में 10 मॉडेल पोलिंग स्टेशन और 17 महिला पोलिंग स्टेशन […]

चोपड़ा, ग्वालपोखर-1 व 2, हेमताबाद और इटाहार प्रखंड में बनेंगे 2-2 आदर्श पोलिंग स्टेशन

बुजुर्ग, दिव्यांग वोटरों के अलावा नन्हें बच्चों के लिए होगी क्रेश की व्यवस्था
रायगंज : लोकसभा चुनाव को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने उत्तर दिनाजपुर जिले में 10 मॉडेल पोलिंग स्टेशन और 17 महिला पोलिंग स्टेशन बनाने के आदेश दिये हैं. इसके तहत चोपड़ा, ग्वालपोखर-1 व 2, हेमताबाद और ईटाहार प्रखंडों के 2-2 मॉडेल पोलिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं. महिला चुनावकर्मियों द्वारा संचालित 17 बूथों में से पांच महिला पोलिंग स्टेशन इस्लामपुर, कालियागंज और रायगंज में बनाये जा रहे हैं. वहां केवल महिलायें ही मतदान प्रक्रिया का संचालन करेंगी. करणदिघी में दो महिला पोलिंग स्टेशन बनेंगे.
उत्तर दिनाजपुर जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी राणा देवदास ने मंगलवार को बताया कि जिले में कुल 10 आदर्श पोलिंग स्टेशन होंगे. इनमें मतदाताओं और चुनावकर्मियों के लिये विशेष सुविधायें रहेंगी.
जिला चुनाव विभाग के सूत्र के अनुसार चोपड़ा हाई स्कूल में 178 और 198 नंबर पोलिंग स्टेशन, ग्वालपोखर के मणिभिटा हाई स्कूल के 74 व 75 नंबर स्टेशन, ग्वालपोखर दो नंबर के कानकी श्रीजैन विद्यामंदिर के 106 और 107 नंबर बूथ, हेमताबाद सेरीकल्चर कॉम्पोजिट यूनिट के 204 नंबर बूथ और इसी यूनिट के गोडाउन स्थित 205 नंबर बूथ, ईटाहार हाई स्कूल के 98, 99 नंबर पोलिंग स्टेशनों को मॉडेल पोलिंग स्टेशन के रुप में तैयार किया जा रहा है. इन मतदान केंद्रों में आवागमन की बेहतर सुविधा, बिजली, सामान रखने, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग वोटरों के लिये व्हील चेयर आदि की विशेष व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक उपचार, एम्बुलेंस, क्रेश, वोटरों के लिये बड़े छाता की सुविधा रहेगी.
मॉडेल व महिला पोलिंग स्टेशनों का स्वागत करते हुए तृणमूल के जिला सचिव संदीप पाल ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री से लेकर जिला परिषद की सभाधिपति महिला हैं वहां महिलाओं के लिये अलग से पोलिंग स्टेशन हो यही उचित है. आयोग के इस कदम का वे स्वागत करते हैं. वहीं, जिला कांग्रेस के महासचिव पवित्र चंद ने चुनाव आयोग की इस व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी है. इसलिये महिलाओं को बूथ संभालने का भी काम करना पड़ रहा है.
वहीं, माकपा के जिला कमेटी सदस्य दिलीप नारायण राय ने कहा कि इस बारे में वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. लेकिन महिला पोलिंग स्टेशन भी होगा तो उसकी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होनी चाहिये. सभी बूथों में लोग निर्भय और निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें