धूपगुड़ी : भारी बारिश के कारण नियंत्रण खोकर दो ट्रक आपस में टकरा गये. यह घटना रविवार को धूपगुड़ी हरिमंदिर इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. घटना में तीन लोग घायल हुए है.
Advertisement
दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में तीन घायल
धूपगुड़ी : भारी बारिश के कारण नियंत्रण खोकर दो ट्रक आपस में टकरा गये. यह घटना रविवार को धूपगुड़ी हरिमंदिर इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. घटना में तीन लोग घायल हुए है. घटना से काफी देर तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रक विपरित […]
घटना से काफी देर तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रक विपरित दिशा की ओर से आ रहे थे. भारी बारिश के के कारण हरिमंदिर के पास सड़क पर मुड़ने के दौरान निंयत्रण खोकर दोनों आमने-सामने में टकरा गये.
घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. धूपगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रकों को हटाया व आवाजाही को सामान्य किया. एक ट्रक चालक फरार है, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह आलू लदा एक ट्रक खुट्टीमारी से फालाकाटा जा रहा था. उस समय विपरीत दिशा से आ रहा दूसरा ट्रक आलू लेकर असम की ओर जा रहा था. दोनों के बीच भीड़ंत हो गयी.
तेज धमाके से सड़क किनारे लोग दौड़कर पहुंचे. पकड़ाये ट्रक चालक दीपेंद्र मालाकार ने कहा कि खुट्टीमारी से आलू लोड करके वह धूपगुड़ी लौट रहा था. तेज बारिश के कारण कुछ दिख नहीं रहा था. अचानक एक ट्रक ने सामने से उसे धक्का मारा. उसके आंख व पैर में चोट लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement