रायगंज : रात के अंधेरे में विरोधियों के कब्जा वाले दीवार पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन करने का आरोप सामने आया है. इसे लेकर रायगंज में विरोधी दलों में नाराजगी का माहौल है.
Advertisement
तृणमूल पर दीवार कब्जा करने का आरोप
रायगंज : रात के अंधेरे में विरोधियों के कब्जा वाले दीवार पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन करने का आरोप सामने आया है. इसे लेकर रायगंज में विरोधी दलों में नाराजगी का माहौल है. रायगंज लोकसभा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में चारों ओर सिर्फ तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में दीवार लेखन नजर आता है. […]
रायगंज लोकसभा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में चारों ओर सिर्फ तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में दीवार लेखन नजर आता है. विरोधियों का दावा है कि उनके दीवारों पर तृणमूल कब्जा कर रही है. इसे लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की गयी है. हालांकि तृणमूल ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
उत्तर दिनाजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष निर्मल दाम ने कहा कि भाजपा ने दीवार की पुताई कर साइट फॉर बीजेपी लिख रखा था. तृणमूल की ओर से उनपर फिर से पुताई कर रात के अंधेरे में दीवार लेखन कर दिया गया.
ऐसा कई स्थानों में किया गया है. मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की गयी है.
सीपीएम के जिला सचिव अपूर्व पाल ने कहा कि कई स्थानों में सीपीएम की ओर से पुताई की गयी थी. लेकिन रात होते ही तमाम दीवारों पर तृणमूल कब्जा कर दीवार लेखन कर दिया.
उन्होंने भी मामले को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत करने की बात कही. जबकि जिला कांग्रेस महासचिव पवित्र चंद ने कहा कि वे दीवारों पर नहीं लोगों को दिल में रहते है. दीवार लेखन को लेकर वह परेशान नहीं है. मतदान के जरीए लोग अपनी दिल की बात बता देंगे.
जिला तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष पूर्णेंदु दे ने कहा कि भाजपा के साथ ही अन्य पार्टियों में प्रत्याशी की घोषणा होने में काफी देरी हुई है. इसलिए उनका दीवार लेखन भी देर से हो रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने किसी के दीवार पर कब्जा नहीं किया है. यह आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement