इस्लामपुर : स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान एक छात्र के हाथ से बल्ला छूटकर पास गुजर रही आदिवासी छात्रा के सिर पर जा लगी. घटना से छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. खबर फैलते ही जख्मी छात्रा के परिवार व आदिवासी समुदाय के लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाया.
Advertisement
इस्लामपुर: परिवार व पड़ोसियों ने स्कूल में की तोड़फोड़
इस्लामपुर : स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान एक छात्र के हाथ से बल्ला छूटकर पास गुजर रही आदिवासी छात्रा के सिर पर जा लगी. घटना से छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. खबर फैलते ही जख्मी छात्रा के परिवार व आदिवासी समुदाय के लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ मचाया. आरोप है […]
आरोप है कि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पिटाई भी की गयी. घटना ग्वालपोखर के नंदझाड़ हाईस्कूल में घटी है. आरोप है कि पूरी घटना पुलिस की उपस्थिति में हुई है. स्कूल को आगामी सोमवार तक स्कूल बंद रखा गया है.
जानकारी मिली है कि ग्वालपोखर नंदझाड़ा हाईस्कूल में बीते शुक्रवार को कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. अचानक एक बच्चे के हाथ से क्रिकेट का बल्ला छूटकर वहां से गुजर रही एक आदिवासी छात्रा के सिर पर लगा. इससे छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना से नाराज आदिवासी समुदाय के लोग शनिवार को स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ मचाया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस स्कूल में पहुंची. आरोप है की घायल छात्रा के परिवार व पड़ोसियों ने पुलिस की उपस्थिति में तोड़फोड़ करते रहे. यहां तक की स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की जूतों से पिटाई की गयी. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
घटना को लेकर आतंकित स्कूल के शिक्षकों ने सोमवार से लेकर स्कूल का माहौल ठीक होने तक स्कूल का बहिष्कार किया है. आदिवासी समुदाय का आरोप है कि छात्रा के साथ मारपीट की गयी है. हालांकि पुलिस की उपस्थिति में घंटो तक स्कूल में तांडव मचाने को लेकर इलाके में नाराजगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement