इस्लामपुर : इस्लामपुर ब्लॉक की दलंचा नदी पर दो पुल बनाने का प्रस्ताव इस्लामपुर के विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल ने भेजा है. माटीकुंडा-1 और दो नंबर ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले डांगापाड़ा और पंडितपोता-2 ग्राम पंचायत के दाड़ीभीट में दलंचा नदी पर अस्थायी पुल बनाकर लोग आवागमन करते हैं.
डांगापाड़ा में पुल बनाने के लिए पंचायत विभाग और दाड़ीभीट में पुल बनाने के लिए उत्तर बंगाल विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. कन्हैयालाल अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में पंचायत विभाग के मंत्री इस्लामपुर आये थे. उनसे हुई बातचीत के आधार पर डांगापाड़ा में 10 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाने का प्रस्ताव पंचायत राज्यमंत्री गुलाम रब्बानी के हाथों भिजवाया गया है.
इसी तरह हाल ही में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष इस्लामपुर आये थे. उसी दौरान उनसे दाड़ीभीट में पुल की मांग की गई थी. मंत्री ने पुल बनावाने का आश्वासन भी दिया था.