जलपाईगुड़ी : नौ मार्च को कोलकाता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच का उद्घाटन दुबारा किया जायेगा. बुधवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इसकी तैयारियों का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि बाकी कामों को इसी महीने में ही पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री के साथ जिला शासक शिल्पा गौरिसरिया, अतिरिक्त जिला शासक (साधारण) सुनील अग्रवाल, लोक निर्माण, पीएचई व बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुआयना के बाद बैठक की.
Advertisement
जलपाईगुड़ी: मंत्री गौतम देव ने लिया सर्किट बेंच का जायजा, कहा, अंतिम चरण का काम इसी महीने हो जायेगा पूरा
जलपाईगुड़ी : नौ मार्च को कोलकाता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच का उद्घाटन दुबारा किया जायेगा. बुधवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इसकी तैयारियों का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि बाकी कामों को इसी महीने में ही पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री के साथ जिला शासक शिल्पा गौरिसरिया, अतिरिक्त जिला शासक (साधारण) सुनील अग्रवाल, लोक […]
मंत्री ने बताया कि सितंबर महीने में हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के अस्थायी ढांचे का काम खत्म हो चुका है. लेकिन राष्ट्रपति की अधिसूचना पाने में पांच महीना बीत गया. इधर पूरे भवन में धूल जम गया है. जजों के बंग्लो के लिए कुक, हाउस किपिंग, गाड़ी आदि की व्यवस्था इसी महीने में कर लिया जायेगा. कर्मचारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है.
मंत्री ने आगे बताया की बुधवार को ही कोलकाता रवाना हो रहे है. गुरुवार को वह कानून मंत्री के साथ अस्थायी ढांचे के कामकाज को लेकर बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दो चरणों में अस्थायी भवन के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किया है. फरवरी महीने में ही इसे हाईकोर्ट को हस्तांतरित कर दिया जायेगा.
जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन इन काउंसिल सैकत चटर्जी ने बताया कि स्टेशन रोड किनारे से सभी को हटने का नोटिस दे दिया गया है. क्योंकि सड़क को चौड़ा कर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करना होगा. हाईकोर्ट सूत्रों से पता चला है कि 9 मार्च को उद्घाटन व 11 मार्च से काम शुरू हो जायेगा. लेकिन लोकसभा चुनाव का दिन तय होने के बाद कार्यक्रम कैसे होगा इस सवाल पर मंत्री ने टिप्पणी नहीं की.
हालांकि मंत्री ने सर्किट बेंच के उद्घाटन में देरी के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि पूरे भवन में धूल जम गया है. भवन का जायजा लेने के बाद अब एंटी एलर्जी दवा लेनी होगी. मंत्री के साथ जलपाईगुड़ी बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने भी मंत्री के साथ मुआयना किया. अधिवक्ता सोमनाथ पाल, तपन भट्टाचार्य ने सर्किट बेंच के जल्द शुभारंभ होने की आशा जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement