कूचबिहार : 19 जनवरी की तृणमूल कांग्रेस की ब्रिगेड सभा में शामिल होने दिनहाटा से कोलकाता गया एक कार्यकर्ता वहां लापता हो गया था. उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के प्रयास से उसे कोलकाता से उसके घर लौटा लाया गया है. स्थानीय तृणमूल सूत्रों ने बताया कि लापता हुए पार्टी कार्यकर्ता का नाम मोहम्मद मुस्तफा है.
उसका घर दिनहाटा-1 ब्लॉक की ओकराबाड़ी ग्राम पंचायत के डांगारपाड़ इलाके में है. तृणमूल की ब्रिगेड सभा में शामिल होने के बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच, कोलकाता के साल्टलेक से निरुपम हलदार नाम के एक व्यक्ति ने रवींद्र घोष को फोन करके मुस्तफा के बारे में जानकारी दी. उसने मंत्री से मुस्तफा की बात भी करायी.
इसके बाद निरुपम का नंबर कूचबिहार जिला परिषद के कृषि कार्याध्यक्ष मीर हुमायूं कबीर को दिया गया, जो व्यक्तिगत काम से कोलकाता गये थे. बुधवार की सुबह मीर हुमायूं कबीर निरुपम हलदार के पास गये और वहां से मुस्तफा को लेकर आये. उन्होंने उसे भोजन कराने और नकद पैसे देने व टिकट कटाने के बाद तीस्ता-तोरषा एक्सप्रेस में बैठा दिया, जिससे वह कूचबिहार पहुंचा.
मुस्तफा ने बताया कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया था और उसके जेब में कुछ पैसा नहीं था. इसके बाद वह रास्ते में इधर-उधर भटक रहा था. उसके बैज पर रवींद्रनाथ घोष का नंबर छपा था. इसी नंबर पर निरुपम ने फोन किया और मुस्तफा के बारे में जानकारी दी.