27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बागानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की तैयारी

जलपाईगुड़ी : उत्कृष्ट बांग्ला परियोजना और कुपोषण दुरीकरण के बाद जिला प्रशासन जिले के चाय बागानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है. बंद, बीमार हो या चालू सभी चाय बागानों में विशेष महत्व दिया जा रहा है. बंद व बीमार चाय बागानों से अनेक मतदाता बाहर चले गये है. उनकी वापसी के लिए […]

जलपाईगुड़ी : उत्कृष्ट बांग्ला परियोजना और कुपोषण दुरीकरण के बाद जिला प्रशासन जिले के चाय बागानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है. बंद, बीमार हो या चालू सभी चाय बागानों में विशेष महत्व दिया जा रहा है. बंद व बीमार चाय बागानों से अनेक मतदाता बाहर चले गये है. उनकी वापसी के लिए जिला प्रशासन ने यह कार्यक्रम तय किया है.
जिले के माल ब्लॉक के माल नदी चाय बागान में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही चैंगमारी, शिकारपुर, रायपुर, काठालगुड़ी, रेड बैंक, सुरेंद्रनगर, धरनीपुर, सामसिंग, चामुर्ची, कुमलाई, ग्रासमोड़, कैरन, मानाबाड़ी जैसे कई चाय बागानों को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इन चाय बागानों के अनेक श्रमिक पिछले कई वर्षों में बाहरी राज्यों में काम के लिए जाकर लापता हो चुके है.
कई किशोरी, महिला को काम व अच्छी कमाई का प्रलोभन देकर बाहर तस्करी कर दिया गया है. कई लोग स्वेच्छा से घर छोड़कर जा चुके है. जिला शासक शिल्पा गौरिसरिया ने समग्र स्थिति पर विचार करके चाय बागान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रचार के लिए विशेष क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किया है.
जिला खाद्य विभाग का खाद्य नियंत्रक कल्याण घोष ने बताया कि उनके पास हजारों राशन कार्ड बनकर तैयार है. चाय बागान के उन परिवारों में खोज किये जाने पर पता चला कि यह लोग बाहर काम के लिए गये है व कब लौटेंगे पता नहीं है.
वहीं चाय बागान मालिक संगठन डुआर्स ब्रांच इंडीयन टी एसोसिएसन के सचिव सुमंत गुह ठाकुरता एवं इंडीयन टी प्लांटर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार अमितांशु चक्रवर्ती ने चिंता जतायी है.
उनलोगों ने बताया कि दैनिक मजदूरी के साथ ही श्रमिक एवं गैर श्रमिक परिवारों के सदस्यों ने 100 दिन का काम करते है. अनेक श्रमिक बाहरी राज्यों व पड़ोसी देश भूटान व नेपाल में काम के लिए जाकर घर नहीं लौटे है.
जानकारी मिली है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मूल रूब से शहर के स्कूलो, कॉलेजों, नगरपालिका इलाकों में चुनाव से पहले मतदाता दिवस का पालन किया जाता है. लेकिन डुआर्स के चाय बागान श्रमिकों में अशिक्षा के कारण चुनाव को सिर्फ राजनैतिक मुद्दा समझा जाता है. लेकिन मतदान करना लोगों का अधिकार है इसे अनेक लोग महत्व नहीं देते हैं.
इसलिए बाहर काम करने गये श्रमिक मतदान के समय भी घर नहीं लौटते हैं. इसलिए जिला प्रशासन मतदाता दिवस के जरिए इलाके में जागरुकता फैलाना चाहती है. चुनाव विभाग के अंतर्गत सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल प्रटिसिपेंट (एसभीईईपी) के जिला को-ऑर्डिनेटर श्रद्धा सुब्बा ने बताया कि चाय बागान में पुराने एवं नये वोटरों को लेकर कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.
जिला शासक शिल्पा गौरिसरिया ने बताया कि चाय बागान के विशेष महत्व दिया जा रहा है. वहां मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम हटाने व स्थानांतर, नये वोटर सभी विषयों पर चर्चा किया जायेगा. राज्य से बाहर रहे परिवार के सदस्यों को वापस बुलाने के लिए जागरुक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें