सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर माकपा ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि 25 जून को गणतंत्र की रक्षा के लिए शपथ रैली होगी.
उसी दिन सिलीगुड़ी नगर निगम तथा महकमा परिष चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आश्रित अपराधियों को गिरफ्तार करने व कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने तथा वाम मोरचा नेताओं को झूठे मामलों में फंसाये जाने के खिलाफ 27 जून को सिलीगुड़ी के सभी थानों के समक्ष शाम 3 बजे से 6 बजे तक धरना व प्रदर्शन किया जायेगा.