9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटे भारत क्षत्रिय समाज के सदस्य

कोलकाता : हर वर्ष की भांति भारत क्षत्रिय समाज द्वारा गंगा सागर तीर्थ यात्री सेवा शिविर का उद्घाटन बुधवार को आउट्राम घाट में संपन्न हुआ. समारोह में दीप प्रज्ज्वलित पश्चिमबंगाल सरकार के विद्युतमंत्री श्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया, मंत्री ने गंगासागर तीर्थ क्षेत्र में संस्था को यात्री निवास हेतु जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन […]

कोलकाता : हर वर्ष की भांति भारत क्षत्रिय समाज द्वारा गंगा सागर तीर्थ यात्री सेवा शिविर का उद्घाटन बुधवार को आउट्राम घाट में संपन्न हुआ. समारोह में दीप प्रज्ज्वलित पश्चिमबंगाल सरकार के विद्युतमंत्री श्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया, मंत्री ने गंगासागर तीर्थ क्षेत्र में संस्था को यात्री निवास हेतु जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.
शिविर का उद्घाटन भाटपाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह द्वारा किया गया. युवा नेता राकेश सिंह द्वारा श्री फल समर्पित किया गया. विधायक स्मिता बक्सी उपस्थित रहीं, मेयर इन काउंसिल देवाशीस कुमार, पार्षद संतोष पाठक, मीना पुरोहित, विनय सिंह, असीम बोस, कामाख्या नारायण सिंह सहित कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं.
भाजपा नेता उमेश राय, चंद्रबोस भी उपस्थित रहे. गंगा सागर तीर्थयात्री सेवा शिविर के आयोजन व सेवा कार्यों में भारत क्षत्रिय समाज हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है. समाज की कार्यकारणी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी लगन व शिद्दत के साथ तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए हमेशा की तरह संकल्पबद्ध व सतत प्रयत्नशील है.
शिविर में सेवार्थ सुबह के अल्पाहार से शुरू कर दोपहर व रात्रि के भोजन सह सायंकालीन अल्पाहार के साथ 24 घंटे चाय की व्यवस्था की जाती है. 24 घंटे तैनात एंबुलेंस एवं चिकित्सक सह मुफ़्त औषधि का प्रबंध किया गया है. तीर्थयात्रियों के रात्रिकालीन संपूर्ण विश्राम की व्यवस्था भी की गई है. शिविर 10 जनवरी से प्रारंभ हो कर 16 जनवरी को समाप्त होगा.
कार्यक्रम में दीपक सिंह, राममिलन सिंह, राजगृह सिंह, राय बहादुर सिंह, पारस नाथ सिंह, सिया राम सिंह, सुग्रीव सिंह, अरविंद सिंह, रणधीर सिंह, दिलीप सिंह, परमेश्वर सिंह, डॉ राजेशसिंह, प्रह्लाद सिंह, कपिल देव सिंह, दया सिंह, राजेश्वर सिंह, हरबंस सिंह, रामबाबू सिंह, दीपक सिंह, मनोज सिंह आदर्श, सुजीत सिंह, प्रीतम सिंह, प्रभात सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, विरेंद्र प्रताप सिंह, रितेश जयसवाल, लक्ष्मी सिंह, विक्रम सिंह, दिना नाथ पांडेय, मंदिप सिंह, अमित राज सिंह, विक्की सिंह, संकल्प सिंह, अर्जुन सिंह उपस्थित रहे. मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा की आगे भी सेवा परमो धरम को मानते हुए इस तरह के कार्यक्रमों में सभी से बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने का आह्वान किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel