– गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चलाया अभियान
– बैंक डकैती का था इरादा
– गैस कटर, नाइन एमएम पिस्टल, सात राउंड कारतूस बरामद
मालदा : पुलिस ने चार सशस्त्र अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा है. शनिवार रात 11 बजे मानिकचक थाना के गंगाघाट इलाके से इन चारों को मानिकचक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक गैस कटर, एक नाइन एमएम पिस्तौल, सात राउंड कारतूस, दो भुजाली, एक चाकू, ताला तोड़ने की विभिन्न सामग्री बरामद हुई है. अपराधियों के नाम राहुल शेख (28), आलाउद्दीन शेख (35), आजीजुल शेख (40) व राम मंडल (28) है. चारों झारखंड व बिहार के रहनेवाले हैं.
शनिवार रात को ये चारों मानिकचक गंगाघाट इलाके में बैंक डकैती व एटीएम डकैती के मकसद से इकट्ठे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर पुलिस ने गंगाघाट इलाके में अभियान चला कर चारों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके खिलाफ विभिन्न राज्य में बैंक डकैती के मामले दर्ज है. विभिन्न राज्य की पुलिस इन्हें तलाश रही थी. ये लोग बैंक का वाल्ट व एटीएम मशीन तोड़ने में एक्सपर्ट हैं.