आसनसोल : युवा कांग्रेस की आसनसोल उत्तर विधानसभा कमेटी ने गुरुवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में गिरजा मोड़ स्थित विद्युत विभाग के डिवीजनल इंजीनियर (डीइ) कार्यालय पर प्रदर्शन किया. मंडल अभियंता सुमंत राय ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. संगठन के आसनसोल उत्तर विस अध्यक्ष शाह आलम खान, प्रदेश महासचिव प्रसेनजीत पुइटंडी, राष्ट्रीय सचिव इंद्राणी मिश्र, मुनीर बेग, बंटी तिवारी, शंभू गुप्ता, एसएम मुस्तफा, विंसेंट विलर, तलत शहमीम, रणवीर सिंह उर्फ जीतू आदि मौजूद थे.
श्री खान ने बताया कि मुख्य मांगों में लगातार हो रही विद्युत लोडशेडिंग को बंद करने, 28 जून से आरंभ हो रहे रमजान माह के दौरान रोजाना संध्या चार बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत लोडशेडिंग न करने, शहर के तमाम क्षतिग्रस्त व जजर्र बिजली खंभों की मरम्मत करने, बाजार में जगह-जगह खुले स्विच बॉक्स को बंद करने, बस्तीन बाजार के पास जमीन के स्तर पर लगे ट्रांसफॉर्मर को उंचा करने की मांग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रमजान के पूरे माह में उपवास करना पड़ता है.
लोडशेडिंग होने से उन्हें भारी परेशानी हो सकती हैं. जजर्र विद्युत खंभे हल्की बारिश व आंधी के कारण गिर सकते है, बड़ी घटना न हो, इसलिए उसकी जल्द मरम्मत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बास्तीन बाजार में ट्रांसफॉर्मर के सामने निगम का नल है, जहां स्थानीय दुकानदार व स्कूली बच्चे पानी पीते है, बड़ी घटना यां भी हो सकती. इसलिए उचित पहल करते हुए दुर्घटनाओं के आसार कम करे. उन्होंने कहा कि डीइ श्री राय ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. कांग्रेसियों ने मौके पर कहा कि जल्द मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.