27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : लाटागुड़ी कैनाल इलाके में मदिरा, मांस व जुआ का बाजार

मालबाजार : अवैध शराब के कारोबार से माल ब्लॉक के लाटागुड़ी के निवासी परेशान हैं. यहां खुले में शराब और जुए का अड्डा जमता है. इस वजह से शाम के बाद महिलाएं अपने घरों से निकल नहीं पाती हैं. इसको लेकर कई बार स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गयी […]

मालबाजार : अवैध शराब के कारोबार से माल ब्लॉक के लाटागुड़ी के निवासी परेशान हैं. यहां खुले में शराब और जुए का अड्डा जमता है. इस वजह से शाम के बाद महिलाएं अपने घरों से निकल नहीं पाती हैं. इसको लेकर कई बार स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गयी लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
आखिर में इलाके की महिलाएं उन्नयनशील महिला कमेटी गठित कर मैदान में कूद पड़ी हैं. उन्होंने कमेटी के नेतृत्व में जलपाईगुड़ी जिला एसपी से इन अवैध क्रियाकलापों को बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. एसपी ने इस संबंध में कार्रवाई का भरोसा दिया है.
उधर, लाटागुड़ी ग्राम पंचायत की तरफ से भी प्रशासन को अवगत कराने के अलावा बुधवार को माइकिंग के जरिये अवैध शराब के कारोबार से दूर रहने के लिये अपील करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, लाटागुड़ी कैनाल इलाके में शराब, मांस और जुए का कारोबार दिन दहाड़े चलने की जानकारी मिली है. इसको लेकर भी कमेटी ने अपना विरोध जताया है.
उल्लेखनीय है कि लाटागुड़ी में इन दिनों अवैध देसी और ठर्रा की बिक्री धड़ल्ले से होने की जानकारी है. लाटागुड़ी बाजार में छोटी बड़ी सात से आठ शराब की अवैध दुकानें हैं. लाटागुड़ी के अलावा लाटागुड़ी के स्टेशनपाड़ा में भी कई दुकानों में सारे दिन शराब का कारोबार चलता है. सबसे बड़ी बात है कि शराब, मांस और जुए का अवैध कारोबार लाटागुड़ी कैनाल इलाके में चल रहा है. वह भी दिन दहाड़े प्रशासन की नाक के नीचे. जबकि जिला एसपी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
यहां 40-50 व्यवसायी इस अवैध और अनैतिक कारोबार में संलिप्त हैं. वहां कटे हुए मांस की बिक्री के साथ वहां मांस पकाने के लिये चूल्हा और अन्य बर्तन वगैरह भी मामूली खर्च पर दिये जाते हैं. पका हुआ मांस भी बिकता है. बुधवार और शनिवार को कैनाल इलाके में शराब, मांस व जुए के अलावा सट्टा का भी कारोबार चलता है.
हाट के दिन मयनागुड़ी, धूपगुड़ी और जलपाईगुड़ी से आये कुछ लोग कई हजार रुपए का घुटघुटी जुआ खेलाते हैं. इससे जहां स्थानीय श्रमजीवी वर्ग की आर्थिक हालत खस्ता हो रही है वहीं, देसी शराब के जहरीली नहीं होने की कोई गारंटी भी नहीं है. शराब की बोतलें खुली रहती हैं जिससे उनमें मिलावट की पूरी संभावना रहती है.
लाटागुड़ी बाजार व्यवसायी समिति के सचिव मानिक सरकार ने आरोप लगाया कि लाटागुड़ी के ही कई अनैतिक व्यवसायी इन अवैध कारोबार से जुड़े हैं. प्रशासन को चाहिये कि ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध शराब और जुए के अड्डों को बंद कराये. वहीं, उन्नयनशील महिला कमेटी की सचिव स्वप्ना राय का कहना है कि हालात इतनी नाजुक है कि शाम के बाद महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसीलिये बाध्य होकर उन लोगों ने एसपी से गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें