23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : रथयात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, कूचबिहार से सात को निकलेगी यात्रा

उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी सिलीगुड़ी : आगामी दिसंबर महीने में भाजपा प्रदेश कमेटी ने राज्य में तीन स्थानों से गणतंत्र बचाओ रथयात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसी रथयात्रा को लेकर गुरुवार को शहर के चर्च रोड स्थित पंचायत भवन में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की एक बैठक हुई. जिसमें जिले […]

उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी
सिलीगुड़ी : आगामी दिसंबर महीने में भाजपा प्रदेश कमेटी ने राज्य में तीन स्थानों से गणतंत्र बचाओ रथयात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसी रथयात्रा को लेकर गुरुवार को शहर के चर्च रोड स्थित पंचायत भवन में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की एक बैठक हुई.
जिसमें जिले के सभी शीर्ष नेताओं के साथ प्रत्येक मंडल के महासचिव तथा अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में पार्टी के प्रदेश कमेटी के नेता भी उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि इस रथयात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कमेटी के महासचिव प्रताप बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में राजनतिक ढांचे को सुधारने लिए पार्टी की ओर से यह फैसला लिया गया है. गणतंत्र बचाओ रथयात्रा राज्य में तीन जगहों से निकाली जा रही है. जिसमें उत्तर बंगाल के कूचबिहार के अलावा तारापीठ तथा गंगासागर का नाम शमिल है.
उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को कूचबिहार तथा तारापीठ से रथयात्रा निकालेगी. कूचबिहार से निकली रथयात्रा पूरे उत्तर बंगाल का परिक्रमा करते हुए कल्याणी होकर कोलकाता जाकर समाप्त होगी. वहीं दूसरी रथयात्रा तारापीठ से निकल कर हावड़ा होते हुए कोलकाता पहुंचेगी. जबकि 8 दिसंबर को गंगासागर से निकली तीसरी रथयात्रा बसिरहाट, बारासात होते हुए कोलकाता जाकर समाप्त होगी.
रथयात्रा में लाखों लोग लेंगे हिस्सा
श्री बनर्जी के अनुसार 35 से 45 दिनों तक चलने वाली रथयात्रा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे. रथयात्रा समाप्त होने के बाद एक ऐतिहासिक ब्रिगेड सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में उपस्थित सभी मंडल तथा जिला नेतृत्व को रथयात्रा को लेकर अपने-अपने स्तर पर बैठक करने को भी कहा गया है.
आज की बैठक में भाजपा के उत्तर बंगाल जोन के सह संयोजक दीपेन प्रमाणिक, प्रदेश कमेटी के नेता राजू बनर्जी, सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें