Advertisement
गोलीकांड के एक माह बाद भी दाड़ीभीट में सन्नाटा, सीबीआइ जांच की मांग पर ग्रामीण अडिग
इस्लामपुर : दाड़ीभीट हाईस्कूल गोलीकांड की घटना को हुए एक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से स्कूल खुलवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इस वजह से आज भी स्कूल और आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोग गोलीकांड की जांच सीबीआइ से […]
इस्लामपुर : दाड़ीभीट हाईस्कूल गोलीकांड की घटना को हुए एक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से स्कूल खुलवाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इस वजह से आज भी स्कूल और आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोग गोलीकांड की जांच सीबीआइ से कराने को लेकर अडिग हैं.
उनका साफतौर पर कहना है कि सीबीआइ जांच का आदेश नहीं दिये जाने तक स्कूल खोलने नहीं दिया जायेगा. इस बीच, दाड़ीभीट हाईस्कूल परिसर मृत युवकों की तस्वीरों वाले बैनरों से पट गया है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार आज भी सीबीआइ जांच की उम्मीद में स्थानीय लोगों ने गोलीकांड में मृत राजेश सरकार और तापस बर्मन के शव मिट्टी के अंदर रखे गये हैं. सामने काली पूजा और दीपावली का पर्व है, लेकिन यहां के लोगों में इस पर्व-त्योहार की कोई खुशी नहीं है. लोग आज भी अपने दो नौजवानों को खोने का दर्द नहीं भुला पाये हैं.
शनिवार को परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने इस्लामपुर अदालत परिसर में जनसभा की थी. उसमें उन्होंने प्रभावित लोगों को राज्य सरकार से संपर्क करने का आह्वान किया था. हालांकि उस आह्वान का दाड़ीभीट के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है. इन लोगों का कहना है कि प्रशासन के लोगों को दाड़ीभीट आना पड़ेगा. स्थानीय लोग या मृत युवकों के परिजन इस्लामपुर किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement