Advertisement
दार्जिलिंग : त्रिपक्षीय वार्ता व्यक्तिगत हित के लिए हुई तो करेंगे विरोध
जीटीए चुनाव पर राज्य सरकार गंभीर नहीं : वाइ लामा जब चुनाव घोषित होंगे तब गारोमुमो तय करेगा रुख दार्जिलिंग : गोरामुमो ने राज्य सरकार पर जीटीए चुनाव को लेकर सरकार गम्भीर नहीं होने का आरोप लगाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता वाइ लामा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जीटीए चुनाव को लेकर […]
जीटीए चुनाव पर राज्य सरकार गंभीर नहीं : वाइ लामा
जब चुनाव घोषित होंगे तब गारोमुमो तय करेगा रुख
दार्जिलिंग : गोरामुमो ने राज्य सरकार पर जीटीए चुनाव को लेकर सरकार गम्भीर नहीं होने का आरोप लगाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता वाइ लामा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जीटीए चुनाव को लेकर पहाड़ पर चर्चा-परिचर्चा चल रही है, लेकिन सरकार के गम्भीर नहीं होने से फिलहाल जीटीए चुनाव का कोई संकेत नहीं है. हालांकि अगर राज्य सरकार जीटीए चुनाव की घोषणा करती है तो उस पर पार्टी का रुख केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग तय करेंगे.
वाइ लामा ने कहा कि जीटीए से पहाड़ की समस्या का समाधान नहीं होगा. पहाड की समस्या के दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है. लोकसभा चुनाव के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव दार्जिलिंग सीट के मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है.
एक बार लोकसभा चुनाव की तारीख आ जाये तो उस पर पार्टी अपना रुख तय करेगी. एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि गोजमुमो विमल गुट के त्रिपक्षीय वार्ता के लिए राज्य सरकार से पत्राचार करने की जो खबर आ रही है, यदि पहाड़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता होती है तो पत्राचार करने का निर्णय ठीक है. लेकिन यदि व्यक्तिगत विषयों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता है तो उसका गोरामुमो विरोध करेगा. 2007 से अब तक हुई वार्तओं में समस्या से ज्यादा व्यक्तिगत विषयों पर चर्चा हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement