Advertisement
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल से भी लाखों लोग जायेंगे ब्रिगेड मैदान, तृणमूल ने झोंकी पूरी ताकत
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अगले 3 महीने तक तृणमूल कांग्रेस भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाएगी. गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा सरकार द्वारा वादे नहीं पूरे करने तथा विभिन्न असफलताओं की जानकारी तृणमूल कांग्रेस देगी. इसी सिलसिले में […]
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अगले 3 महीने तक तृणमूल कांग्रेस भाजपा के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाएगी.
गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा सरकार द्वारा वादे नहीं पूरे करने तथा विभिन्न असफलताओं की जानकारी तृणमूल कांग्रेस देगी. इसी सिलसिले में 19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक बड़ी रैली करने का निर्णय लिया है. इस रैली में शामिल होने के लिए उत्तर बंगाल से भी लाखों लोग जाएंगे. रैली को सफल बनाने के लिए अभी से ही सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव स्वयं मैदान में उतरे. उन्होंने सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ तथा उत्तरकन्या के निकट काली मंदिर इलाके में रैली के समर्थन में दीवार लेखन किया. मंत्री के चुनाव क्षेत्र डाबग्रामग्राम-फूलबाड़ी इलाके में अधिकांश दीवारों पर तृणमूल कांग्रेस ने पहले से ही कब्जा कर लिया है.
इन दीवारों में भाजपा के खिलाफ तरह-तरह के नारे लिखे जा रहे हैं और ब्रिगेड रैली को सफल बनाने की अपील की जा रही है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने इस इलाके के अधिकांश दीवारों पर कब्जा कर लिया है. अगले 3 महीने तक दीवार लेखन का काम होगा. आज दीवार लेखन से पहले मंत्री गौतम देव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक भी की.
उसके बाद वह दीवार लेखन के लिए निकल पड़े. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गौतम देव ने ब्रिगेड रैली में लाखों लोगों के जमा होने का दावा किया. श्री देव ने कहा कि इतनी बड़ी रैली इससे पहले कभी भी ब्रिगेड मैदान में नहीं हुई होगी. इस रैली में पूरे राज्य से लाखों लोग शामिल होंगे.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर उत्तर बंगाल से भी लाखों की संख्या में समर्थक ब्रिगेड रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. इसके साथ ही श्री देव ने केंद्र में भाजपा नीत गठबंधन सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है. जो वादे कर भाजपा सत्ता में आई थी, उसको पूरा नहीं कर पाई है.
भाजपा की कलयी खोलने के लिए अगले 3 महीने तक लगातार प्रचार अभियान चलाया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस के लोग घर-घर जाकर भाजपा सरकार की कमियां लोगों को बताएंगे. श्री देव ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी,असिष्णुता के साथ-साथ भ्रष्टाचार को भी बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा. भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं. इसे भी मुद्दा बनाया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement