28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालिम्पोंग: वार्ता के लिए ममता को विमल गुट ने लिखी चिट्ठी

कालिम्पोंग : राज्य सरकार के खिलाफ अपना रुख नरम करते हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विमल गुट) अब उससे बातचीत को उत्सुक दिख रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अगले नवंबर माह में त्रिपक्षीय वार्ता का संकेत मिलने के बाद गोजमुमो राज्य सरकार से बात करना चाहता है. पिछले साल के आंदोलन में शहीद वरुण […]

कालिम्पोंग : राज्य सरकार के खिलाफ अपना रुख नरम करते हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विमल गुट) अब उससे बातचीत को उत्सुक दिख रहा है. केंद्र सरकार की ओर से अगले नवंबर माह में त्रिपक्षीय वार्ता का संकेत मिलने के बाद गोजमुमो राज्य सरकार से बात करना चाहता है. पिछले साल के आंदोलन में शहीद वरुण भुजेल की पुण्यतिथि में हिस्सा लेने गुरुवार को कालिम्पोंग पहुंचे गोजमुमो (विमल गुट) की केंद्रीय समिति के प्रभावशाली नेता कर्नल (सेवानिवृत्त) रमेश आले ने राज्य सरकार से बातचीत के लिए खुद के तैयार रहने के बारे में जानकारी दी.
कर्नल आले ने कहा कि हाल ही केंद्र सरकार की ओर से अच्छा संकेत मिला है. हमलोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को त्रिपक्षीय वार्ता के संदर्भ में बातचीत के लिए तैयार रहने का संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य के संदर्भ में केंद्र सरकार का रुख सकारात्मक रहने के कारण राज्य सरकार के साथ पत्राचार गोजमुमो विमल गुट की ओर से किया गया है.
एक तरफ मोर्चा द्वारा राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है, तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन को भी किसी अवस्था में कानून का उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि हम गणतांत्रिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं और जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तब तक जातीय भावना की चिनगारी पहाड़ पर सुलगती रहेगी. हम चाहते हैं कि साझा मंच गठन कर मुद्दे को आगे बढ़ाया जाये. कर्नल आले ने कहा कि वार्ता के माध्यम से ही समस्या का समाधान हो सकता है. त्रिपक्षीय वार्ता से समस्या के हल होने की उम्मीद उन्होंने जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें