13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरला नदी के कटाव से संकट में पुरातन विष्णु मंदिर

मालबाजार : बरसात के बाद डुवार्स क्षेत्र की विभिन्न नदियों के कटाव का कहर जारी है. इसी क्रम में माल ब्लॉक क्षेत्र में धरला नदी के कटाव से बेहद पुराना विष्णु मंदिर संकट में है. इसको लेकर चिंतित माल ब्लॉक अंतर्गत चापाडांगा ग्राम पंचायत के पंडितपाड़ा के निवासियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की […]

मालबाजार : बरसात के बाद डुवार्स क्षेत्र की विभिन्न नदियों के कटाव का कहर जारी है. इसी क्रम में माल ब्लॉक क्षेत्र में धरला नदी के कटाव से बेहद पुराना विष्णु मंदिर संकट में है. इसको लेकर चिंतित माल ब्लॉक अंतर्गत चापाडांगा ग्राम पंचायत के पंडितपाड़ा के निवासियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) द्वारा विभिन्न पुरातन मंदिरों का सौंदर्यीकरण कर रहा है उसी तरह इस पुरातन विष्णु मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए. इन ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मंदिर का काया-कल्प नहीं किया गया, तो मंदिर विलुप्त हो जायेगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 40 साल से यह विष्णु मंदिर उपेक्षा और अवहेलना का शिकार है. इनका कहना है कि मंदिर का जीर्णोद्धार करने से इलाके में पुण्यार्थियों का समागम बढ़ेगा. यह मंदिर धार्मिक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित हो जायेगा. स्थानीय निवासी विजय कुमार राय और गिरीश राय ने बताया कि यह विष्णु मंदिर आजादी के पहले से ही यहां स्थित है. मंदिर की स्थापना कब हुई, इसकी ठीक-ठीक जानकारी किसी को नहीं है.
इस अनूठे विष्णु मंदिर का भारतवर्ष के संपूर्ण तीर्थों का भ्रमण करने वाले राजेन्द्रनाथ राय ने निर्माण कराया है. इस मंदिर के साथ लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. प्रत्येक साल मंदिर में दोल पूर्णिमा को पूजा-अर्चना की जाती है. नारायण के अलावा मंदिर में देवी सरस्वती, धरला बुड़ा और तीस्ता बुड़ी के अलावा महाकाल की भी पूजा की जाती है. लोग बताते हैं कि पहली बार जब मंदिर का निर्माण कराया गया था उस समय धरला नदी मंदिर से कई किलोमीटर दूर थी, लेकिन धीरे-धीरे नदी ने अपनी दिशा बदलते हुए मंदिर के बगल से प्रवाहित होना शुरु किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें