सिलीगुड़ी: चिटफंड मामला आज एकबार फिर गरमा उठा. राज्य सरकार की उदासिनता एवं श्यामल सेन कमिटी की बेरुखे रवैये के विरुद्ध आज उत्तर बंगाल के पीड़ित हजारों निवेशक व एजेंट सड़क पर उतरे. उनके ‘उत्तरकन्या’ अभियान पर पुलिस ने पहले ही ब्रेक लगा दिया. इससे आंदोलनकारी भड़क उठे और राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) को बंद कर दिया.
आंदोलनकारीयों से हाइवे को मुक्त कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इससे पहले उत्तर बंगाल अमानतकारी सुरक्षा समिति के बैनर तले सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से हजारों की तादाद में निवेशक व एजेंट ‘उत्तरकन्या’ अभियान के तहत पदयात्र शुरु की.
यह विशाल पदयात्रा जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग नौका घाट मोड़ से गुजरने को हुई, वहां पहले से मौजूद पुलिस बल ने आंदोलनकारीयों को आगे बढ़ने से रोक दिया. भड़के आंदोलनकारी सड़क पर बैठ गए और हाइवे को बंद कर दिया. आंदोलनकारियों का कहना था कि सरकार के निर्देश पर ही पुलिस पक्षपात कर रही है और हमारे आंदोलन को दबा रही है.