27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति कॉलेज में विद्यार्थियों का मीडिया से संवाद, प्रभात खबर टीम से मीडिया के काम के तरीके व उसकी भूमिका को समझने का प्रयास

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित बीएड कॉलेज ‘प्रगति कॉलेज ऑफ एजुकेशन’ में सोमवार को ‘मीडिया से संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रभात खबर की संपादकीय टीम ने भागीदारी की. एक घंटे से अधिक चले सवाल-जवाब सत्र में छात्र-छात्राओं ने मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को सामने रखा, जिसे प्रभात खबर टीम […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित बीएड कॉलेज ‘प्रगति कॉलेज ऑफ एजुकेशन’ में सोमवार को ‘मीडिया से संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रभात खबर की संपादकीय टीम ने भागीदारी की. एक घंटे से अधिक चले सवाल-जवाब सत्र में छात्र-छात्राओं ने मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को सामने रखा, जिसे प्रभात खबर टीम ने शांत करने की पूरी कोशिश की.
अपने सवालों के जरिये छात्र-छात्राओं ने मीडिया के काम करने के तरीके, न्यायसंगत समाज और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका को जाना-समझा.
अनन्या भट्टाचार्य व खुशबू दास ने सोशल मीडिया और टीवी के युग में अखबारों के भविष्य पर सवाल किया. बबिता ने पूछा कि अशांति और उपद्रव की स्थिति में मीडियाकर्मी किन खतरों के बीच रिपोर्टिंग करते हैं. सुष्मिता बड़ई ने मीडिया में कॅरियर बनाने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में पूछा. अनीता घीसिंग तामंग ने प्रेस और सरकार के संबंध में जिज्ञासा की.
श्रद्धांजलि राई ने आज के समय की एक बड़ी समस्या को उठाते हुए पूछा कि फेक न्यूज को कैसे पहचाना और रोका जा सकता है. सुरभि सिंह ने खबरों में किसी खास एजेंडे की ‘मिलावट’ का सवाल उठाया. सुषमा सरकार ने जानना चाहा कि जनता को मीडिया को न्यूज करते समय कैसा सपोर्ट मिलता है. श्रेयशी ने मीडिया की निरपेक्षता और विभिन्न तरह के दबावों के बारे में जिज्ञासा की.
कृतिका राय ने पूछा कि अखबार अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए क्या तरीके अपनाते हैं. कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भी मीडिया के सामने विश्वसनीयता से जुड़ी चुनौतियों के बारे में कई महत्वपूर्ण सवाल उठाये.
कार्यक्रम के संचालन में उप-प्राचार्या मीनाक्षी कुमारी और बीएड छात्रा संध्या गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभायी. संस्थान के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें