Advertisement
हिल्स के चाय श्रमिकों के लिए जल्द तय हो बोनस : गोरामुमो
दार्जिलिंग : तराई-डुआर्स के चाय बागान श्रमिकों के लिये पूजा का बोनस तय हो गया है. अब दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों के लिये पूजा बोनस भी शांतिपूर्ण तौर पर तय करने के लिये गोरामुमो का श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कस यूनियन ने उम्मीद जतायी है. रविवार को तराई-डुआर्स क्षेत्र […]
दार्जिलिंग : तराई-डुआर्स के चाय बागान श्रमिकों के लिये पूजा का बोनस तय हो गया है. अब दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत चाय श्रमिकों के लिये पूजा बोनस भी शांतिपूर्ण तौर पर तय करने के लिये गोरामुमो का श्रमिक संगठन हिमालयन प्लांटेशन वर्कस यूनियन ने उम्मीद जतायी है. रविवार को तराई-डुआर्स क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर कोलकाता में एक बैठक आयोजित की गयी थी.
उक्त बैठक में पहाड़ के श्रमिक संगठनों के नेतृत्वगणों ने भी भाग लिया था. लंबे समय तक चली बैठक के बाद अंत में 19.50 फीसदी के दर से पूजा बोनस देना तय हो गया था. आयोजित पूजा बोनस में गोरामुमो के श्रमिक संगठन एचपीडब्ल्यू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तमांग व वाइ लामा ने भाग लिया था. इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश राई दी.
बैठक में तराई-डुआर्स क्षेत्र के चाय श्रमिकों के पूजा बोनस 20 प्रतिशत की दर से देने की मांग एचपीब्ल्यू की ओर से भी उठाया गया था. परंतु कुछ कारणों से बैठक में 19.50 प्रतिशत में पूजा बोनस हुआ है. आगमी गुरूवार तक गोरामुमो के श्रमिक संगठन की टोली कोलकाता से दार्जिलिंग लौट आयेगा. यहां आते ही दार्जिलिंग पार्वतीय क्षेत्र के चाय बागानों के श्रमिकों को पूजा बोनस को लेकर बैठक बुलाने की मांग करते हुये एचपीडब्ल्यू ने दार्जिलिंग टी एसोसिएशन को पत्र भेजने की जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तमांग ने दी.
उन्होंने कहा कि पूजा बोनस पर कोलकाता की बैठक में जो तय होता है, उसी आधार पर पहाड़ के चाय बगान श्रमिकों का भी पूजा बोनस तय होने की बात कही. इसलिये पहाड़ के चाय बागान श्रमिकों का पूजा बोनस भी शांतिपूर्ण ढंग से तय होने की उम्मीद अध्यक्ष तमांग ने की. रविवार को कोलकाता में हुये तराई-डुआर्स क्षेत्र के चाय बगान श्रमिकों को पूजा बोनस की बैठक में गोजमुमो के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन की ओर से अध्यक्ष करूण गुरूंग, महासचिव भरत ठकुरी, मिलन प्रधान आदि ने हिस्सा लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement