Advertisement
सिलीगुड़ी : बिल्डिंग से अचानक गिरा युवक, हालत गंभीर
भारी मात्रा में नशीली दवा भी बरामद सिलीगुड़ी : सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थानांतर्गत इलाके में बनी एक बिल्डिंग से एक युवक अचानक नीचे गिर गया. उसके बाद इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल अवस्था में युवक को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस […]
भारी मात्रा में नशीली दवा भी बरामद
सिलीगुड़ी : सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन प्रधान नगर थानांतर्गत इलाके में बनी एक बिल्डिंग से एक युवक अचानक नीचे गिर गया. उसके बाद इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल अवस्था में युवक को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक नशे में था. पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग की जांच की. उस बिल्डिंग से काफी मात्रा में नशीली दवाएं तथा नशे की अन्य सामग्री भी बरामद की गई है .युवक अचानक गिर गया या किसी ने उसे धक्का देकर गिराया है, यह अभी साफ नहीं हो सका है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसके साथ ही घायल युवक की पहचान भी नहीं हुई है. उसकी हालत गंभीर है और वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक जब होश में आएगा तभी पूरी स्थिति से पर्दा हटा हटा पाना संभव होगा. दूसरी और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बिल्डिंग में हमेशा ही अज्ञात युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. काफी संख्या में युवक हर दिन यहां आते हैं और नशा करते हैं. आज जब पुलिस मौके पर पहुंची तब भी वहां पर काफी नशीले पदार्थ बरामद किए गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस से नशेड़ियों का अड्डा खत्म करने की मांग की है. दूसरी ओर प्रधान नगर थाना पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग से गिरने के कारण युवक की स्थिति आशंकाजनक बनी हुई है. उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement