दौरा पूरा कर नयी दिल्ली लौट गये चतुर्वेदी
गंगतोक : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिरीक्षक एसएस चतुर्वेदी मार्चक स्थित एसएसबी सेक्टर मुख्यालय गुरुवार को पहुंचे. 1990 बैच (त्रिपुरा कैडर) के आईपीएस अधिकारी श्री चतुर्वेदी हाल ही में सशस्त्र सीमा बल में महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किये गये हैं.
एसएसबी की तैनाती के बारे में जाननें और भारत-नेपाल समेत भारत-भूटान सीमा पर बल के कार्यों को समझने के लिए वे विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण भ्रमण कर रहे हैं. अपने दौरे पर मंगलवार को रेनोक में एसएसबी की 69वीं वाहिनी में पहुंचे. जहां उनका कमांडेंट 69वीं वाहिनी और कार्मिक अधिकारी (प्रचालन ) गंगटोक सेक्टर ने स्वागत किया. बुधवार को वे भारत-भूटान सीमा पर बल की बाह्य सीमा चौकियों के दौरे के बाद सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय गंगतोक पहुंचे.
अपने दौरे के दौरान उन्होंने जवानों से बातचीत की और क्षेत्र की कठिनाइयों का आकलन किया. एसएसबी गंगतोक सेक्टर के उपमहानिरीक्षक बीके पाल दौरे के दौरान उनके साथ थे. क्षेत्रीय मुख्यालय गंगतोक में उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने सेक्टर के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने इस पहाड़ी राज्य में एसएसबी के कार्यों की सराहना की. वे गुरूवार को ही दिल्ली के लिये प्रस्थान कर गये.