सिलीगुड़ी: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) की सिलीगुड़ी इकाई की महिला विंग ‘मुस्कान’ की ओर से सिलीगुड़ी कारागार में पौधा रोपण कार्यक्र म आयोजित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर अतिथि मायुम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल झंवर ने कहा कि प्रकृति मुस्करायेगी,तो इंसान मुस्करायेंगे. प्रकृति को बचाने का कर्त्तव्य भी हम इंसानों का ही है.
इसलिए अधिक-से-अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने का हमें संकल्प लेना चाहिए. कारागर अधीक्षक देवाशीष चक्रवर्ती की मौजूदगी में 100 पौधे लगाये गये. इस दौरान मायुम की अमृत धारा प्रकल्प के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम मालपानी, मुस्कान शाखा की महिला अध्यक्ष किरण मालपानी, सचिव संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अन्नु अग्रवाल, सह-सचिव बबिता अग्रवाल समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे.