मयनागुड़ी : लगातार बारिश के चलते गोरुमारा नेशनल पार्क संलग्न मयनागुड़ी ब्लॉक के रामसाई ग्राम पंचायत अंतर्गत चुकचुकी झील तक जाने वाली कालीपुर की सड़क रेनकार्ट से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस वजह से पर्यटकों को लेकर जिप्सी की यातायात बंद हो गई है. इसके चलते मेदला नजर मीनार देखने जाने वाले पर्यटकों को असुविधा हो रही है. वहीं गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन की तरफ से सड़क की जल्द मरम्मत कराये जाने का आश्वासन मिला है.
जानकारी अनुसार, रविवार की रात से ही लगातार वर्षा के चलते कई इलाके प्रभावित हुए हैं. कई जगह मिट्टी के धंस जाने से सड़क आवागमन के अयोग्य हो गई है.
रामसाई बाजार से लेकर जादवपुर बागान होते हुए कालीपुर की सड़क भी बड़े रेनकार्ट से सड़क धंस गई है. हालांकि सबसे अधिक चुकचुकी झील संलग्न सड़क क्षति ग्रस्त हुई है. सड़क का अधिकतर हिस्सा नदी में डूब गया है. उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर से गोरुमारा नेशनल पार्क के सभी नजर मीनार पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे. वाहनों की संख्या भी बढ़ जायेगी. हालांकि जिप्सी जाने वाली मुख्य सड़क की ऐसी जीर्ण दशा होने से जिप्सी चालकों को अन्य रूट से होकर जाना पड़ेगा. गौरतलब है कि चुकचुकी झील में बोटिंग की सुविधा है. दिन में करीब 20 जिप्सी इस सड़क से होकर आवागमन करेगी. इसलिए चुकचुकी झील जाने वाली सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए. जिप्सी चालकों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो पर्यटक झील के दर्शन से वंचित हो जायेंगे.
गोरुमारा के रेंजर अयन चक्रवर्ती ने बताया कि लगातार बारिश के चलते विभिन्न इलाकों में रेनकार्ट की समस्या हो रही है. चुकचुकी झील वाली सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. जल्द ही सड़क की मरम्मत की जायेगी.